Hindi Current Affairs MCQs – 26 July 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 26 जुलाई 2023 की महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: ब्रिक्स (BRICS) समूह में सम्मिलित होने के लिए हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश ने आवेदन किया है?
A. फ़्रांस (France)
B. मिस्र (Egypt)
C. कोलंबिया (Columbia)
D. अल्जीरिया (Algeria)
उत्तर (Ans): D. अल्जीरिया (Algeria)
प्रश्न: पहला ट्रांसजेंडर जन्म-प्रमाणपत्र हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य में निर्गत किया गया है?
A. राजस्थान (Rajasthan)
B. महाराष्ट्र (Maharashtra)
C. तमिलनाडु (Tamil Nadu)
D. तेलंगाना (Telangana)
उत्तर (Ans): A. राजस्थान (Rajasthan)
प्रश्न: भारतीय सिनेमा का राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार पुरस्कार (Rising Global Superstar Award) हाल ही में निम्नलिखित में से किस अभिनेता को दिया गया है?
A. वरुण धवन (Varun Dhawan)
B. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
C. राजकुमार राव (Rajkummar Rao)
D. विकी कौशल (Vicky Kaushal)
उत्तर (Ans): B. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
प्रश्न: सेमीकंडक्टर डिजाइन, मैन्यूफैक्चरिंग, अनुसंधान, मानवशक्ति विकास और भारत को संभावित हब के रूप में विकसित करने के लिए ‘सेमीकॉनइंडिया 2023’ (SemiconIndia 2023) के दूसरे संस्करण का सम्मेलन निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित किया गया है?
A. बेंगलुरु (Bengaluru)
B. हैदराबाद (Hyderabad)
C. गांधीनगर (Gandhinagar)
D. चेन्नई (Chennai)
उत्तर (Ans): C. गांधीनगर (Gandhinagar)
प्रश्न: हाल ही में किस देश की संसद ने न्यायपालिका के अधिकार को कम करने वाले न्यायिक सुधार बिल (Judicial Reforms Bill) [इसे न्यायपालिका के अधिकार छीनने वाला बिल भी कहा जा रहा है] को पारित किया है?
A. दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
B. न्यूजीलैंड (New Zealand)
C. उत्तर कोरिया (North Korea)
D. इजरायल (Israel)
उत्तर (Ans): D. इजरायल (Israel)
प्रश्न: हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष किस तिथि को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) मनाया जाता है?
A. 27 जुलाई (July 27)
B. 28 जुलाई (July 28)
C. 29 जुलाई (July 29)
D. 30 जुलाई (July 30)
उत्तर (Ans): B. 28 जुलाई
प्रश्न: विश्व पेशेवर साइकिल रेसिंग के अंतर्गत प्रतिष्ठित टूर डी फ्रांस के 110वें संस्करण (110th Edition of Tour de France) के विजेता निम्नलिखित में से कौन हैं?
A. तादेज पोगाकर (Tadej Pogacar)
B. जोनास विंगगार्ड (Jonas Vingegaard)
C. वारेन बरगुइल (Warren Barguil)
D. क्लीमेंट चैम्पोसिन (Clement Champoussin)
उत्तर (Ans): B. जोनास विंगगार्ड (Jonas Vingegaard)
प्रश्न: रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force – RPF) की ओर से आरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय शहीद स्मारक और रेलवे सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय (National Martyrs’ Memorial and National Museum for Railway Safety) की स्थापना हाल ही में निम्नलिखित में से किस स्थान की गई है?
A. नई दिल्ली (New Delhi)
B. नागपुर (Nagpur)
C. खड़गपुर (Kharagpur)
D. लखनऊ (Lucknow)
उत्तर (Ans): D. लखनऊ (Lucknow)
ये भी पढ़ें:
Hindi Current Affairs MCQs, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, 26 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स MCQs, 26 July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs, July 2023 Latest Current Affairs MCQs, करेंट अफेयर्स MCQs 2023, Current Affairs MCQs Today in Hindi, Ghatnachakra MCQs, घटनाचक्र MCQs, Hindi Current Affairs Vastunishth Prashan