Hindi Current Affairs MCQs – 29 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 29 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
29 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न: हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
(A) 25 प्रतिशत (25 Percent)
(B) 33 प्रतिशत (33 Percent)
(C) 35 प्रतिशत (35 Percent)
(D) 40 प्रतिशत (40 Percent)
उत्तर (Ans): (C) 35 प्रतिशत (35 Percent)
प्रश्न: हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे एमर्सन मनांगाग्वा (Emmerson Mnangagwa) दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं?
(A) जिम्बाब्वे (Zimbabwe)
(B) नामीबिया (Namibia)
(C) जाम्बिया (Zambia)
(D) युगांडा (Uganda)
उत्तर (Ans): (A) जिम्बाब्वे (Zimbabwe)
प्रश्न: हाल ही में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training – NCERT/एनसीईआरटी) के सातवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में निम्नलिखित किस टॉपिक से जुड़ा एक नया अध्याय सम्मिलित किया है?
(A) चंद्रयान अभियान (Mission Chandrayaan)
(B) राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial)
(C) पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana)
(D) भारत का नया संसद (New Parliament of India)
उत्तर (Ans): (B) राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial)
प्रश्न: हाल ही में कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए निम्नलिखित कौन-सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
(A) माइनिंग गार्ड (Mining Guard)
(B) माइनिंग पुलिस (Mining Police)
(C) खनन प्रहरी (Khanan Prahari)
(D) कोल प्रहरी (Coal Prahari)
उत्तर (Ans): (C) खनन प्रहरी (Khanan Prahari)
प्रश्न: हाल ही में विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक (Iga Swiatek) को निम्नलिखित किस कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(A) इंफोसिस (Infosys)
(B) रिलायंस रिटेल (Reliance Retail)
(C) विप्रो (Wipro)
(D) टीसीएस (TCS)
उत्तर (Ans): (A) इंफोसिस (Infosys)
प्रश्न: हाल ही में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (International Federation of Association Football – FIFA/फीफा) ने निम्नलिखित किस देश के फुटबॉल महासंघ से प्रतिबंध समाप्त किया है?
(A) कीनिया (Kenya)
(B) श्रीलंका (Sri Lanka)
(C) पराग्वे (Prague)
(D) मलेशिया (Malaysia)
उत्तर (Ans): (B) श्रीलंका (Sri Lanka)
प्रश्न: भारत के पधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में निम्नलिखित किस देश ने “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर” (Grand Cross of the Order of Honor) से सम्मानित किया है?
(A) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
(B) ग्रीस (Greece)
(C) मिस्र (Egypt)
(D) पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea)
उत्तर (Ans): (B) ग्रीस (Greece)
प्रश्न: हाल ही में निम्नलिखित किस देश ने प्रतिकूल मौसम के कारण अपने चंद्रमा अभियान के लैंडर ‘एक्स-रे इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन’ (XRISM) और ‘स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून’ (SLIM) के प्रक्षेपण को स्थगित कर दिया?
(A) रूस (Russia)
(B) जापान (Japan)
(C) अमेरिका (America)
(D) फ्रांस (France)
उत्तर (Ans): (B) जापान (Japan)
प्रश्न: हाल ही में भारत में पर्यटन के उत्तरोत्तर विकास के लिए किस ट्रैवल कंपनी ने पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से ‘ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया’ (Traveller’s Map of India) नामक एक विशेष माइक्रोसाइट प्रस्तुत किया है?
(A) यात्रा (Yatra)
(B) क्लियरट्रिप (Clrartrip)
(C) मेकमायट्रिप (MakeMyTrip)
(D) क्लब महिंद्रा (Club Mahindra)
उत्तर (Ans): (C) मेकमायट्रिप (MakeMyTrip)
प्रश्न: परमाणु परीक्षणों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day against Nuclear Tests) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 29 अगस्त (29 August)
(B) 29 अगस्त (29 August)
(C) 30 अगस्त (30 August)
(D) 31 अगस्त (31 August)
उत्तर (Ans): (B) 29 अगस्त (29 August)
प्रश्न: हाल ही में केंद्र सरकार ने उबले (उसना) चावल (Parboiled Rice) पर कितने प्रतिशत की एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) लगाई है?
(A) 10 प्रतिशत (10 Percent)
(B) 15 प्रतिशत (15 Percent)
(C) 20 प्रतिशत (20 Percent)
(D) 25 प्रतिशत (25 Percent)
उत्तर (Ans): (C) 20 प्रतिशत (20 Percent)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 29 August 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn