Hindi Current Affairs MCQs – 26 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 26 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: चंद्रयान-3 का लैंडर (Chandrayaan-3 Lander) चंद्रमा की धरातल पर जिस स्थान पर उतरा, उस स्थान का नाम क्या रखा गया है?
(A) भारत पॉइंट (Bharat Point)
(B) तिरंगा पॉइंट (Bharat Point)
(C) शिव शक्ति पॉइंट (Shiv Shakti Point)
(D) नमो पॉइंट (Namoh Point)
उत्तर (Ans): (C) शिव शक्ति पॉइंट (Shiv Shakti Point)
प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के चन्द्रयान मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के चंद्रमा पर लैंड करने की तारीख 23 अगस्त (August 23) को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
(A) भारतयान दिवस (Bharatyaan Day)
(B) भारत विज्ञान दिवस (India Science Day)
(C) राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day)
(D) राष्ट्रीय वैमानिकी दिवस (National Aeronautical Day)
उत्तर (Ans): (C) राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day)
प्रश्न: हाल ही संपन्न में फिडे चेस (शतरंज) वर्ल्ड कप 2023 (FIDE Chess World Cup 2023) जीतने वाले खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) हिकारू नाकामुरा (Hikaru Nakamura)
(B) डिंग लिरेन (Ding Liren)
(C) मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)
(D) आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa)
उत्तर (Ans): (C) मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)
प्रश्न: नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए उभरती तकनीकों के अनुप्रयोग के लिए ई-गवर्नेंस 2023 (गोल्ड) राष्ट्रीय पुरस्कार (E-Governance 2023 (Gold) National Awards) निम्नलिखित में किस मंत्रालय ने प्राप्त किया है?
(A) पंचायती राज मंत्रालय (Ministry of Panchayati Raj)
(B) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Science & Technology)
(C) जल शक्ति मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti)
(D) सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation)
उत्तर (Ans): (A) पंचायती राज मंत्रालय (Ministry of Panchayati Raj)
प्रश्न: ‘पोषण जागरूकता सूचकांक 2023’ (Nutrition Awareness Index 2023) में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(B) दिल्ली (Delhi)
(C) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
(D) पंजाब (Punjab)
उत्तर (Ans): (D) पंजाब (Punjab)
प्रश्न: केरल राज्य के निम्नलिखित किस शहर में हाल ही में देश का पहला एआई स्कूल (India’s First AI School) खोला गया है?
(A) कोच्चि (Kochi)
(B) त्रिशूर (Thrissur)
(C) कोट्टायम (Kottayam)
(D) तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)
उत्तर (Ans): (D) तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)
प्रश्न: ई-गवर्नेंस पर ’26वां राष्ट्रीय सम्मेलन’ (26th National Conference on e-Governance) हाल ही में मध्य प्रदेश के किस शहर में आयोजित किया गया?
(A) ग्वालियर (Gwalior)
(B) भोपाल (Bhopal)
(C) इंदौर (Indore)
(D) उज्जैन (Ujjain)
उत्तर (Ans): (C) इंदौर (Indore)
प्रश्न: वर्ष 2021 के लिए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 (69th National Film Awards 2023) के तहत सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार (Best Hindi Film Award) निम्नलिखित किस फिल्म को प्रदान किया गया है?
(A) एक था गांव (Ek Tha Gaon)
(B) गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
(C) सरदार उधम
(D) द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
उत्तर (Ans): (C) सरदार उधम
प्रश्न: हाल ही में जारी ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023’ (Clean Air Survey 2023) में भारत के किस शहर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(A) जयपुर (Jaipur)
(B) इंदौर (Indore)
(C) बेंगलुरु (Bengaluru)
(D) गंगटोक (Gangtok)
उत्तर (Ans): (B) इंदौर (Indore)
प्रश्न: ‘खेलो इंडिया महिला लीग’ (Khelo India Women’s League) का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा गया है?
(A) निर्भया महिला लीग (Nirbhaya Women’s League)
(B) अस्मिता महिला लीग (Asmita Women’s League)
(C) राष्ट्रशक्ति महिला लीग (RashtraShakti Women’s League)
(D) उपर्युक्त विकल्पों में से कोई विकल्प सही नहीं है। (None of the above options is correct.)
उत्तर (Ans): (B) अस्मिता महिला लीग (Asmita Women’s League)
प्रश्न: भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने हाल ही में निम्नलिखित में से किसे अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर (Global Brand Ambassador) बनाया है?
(A) लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi)
(B) राफेल नडाल (Rafael Nadal)
(C) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
(D) शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan)
उत्तर (Ans): (B) राफेल नडाल (Rafael Nadal)
प्रश्न: चंद्रयान-2 का लैंडर (Chandrayaan-2 Lander) चंद्रमा की सतह पर जहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उस स्थल को किस नाम से जाना जाएगा?
(A) भारत पॉइंट (Bharat Point)
(B) तिरंगा पॉइंट (Bharat Point)
(C) शिव शक्ति पॉइंट (Shiv Shakti Point)
(D) नमो पॉइंट (Namoh Point)
उत्तर (Ans): (B) तिरंगा पॉइंट (Bharat Point)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 26 august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn