Hindi Current Affairs MCQs – 23 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 23 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: चुनावों में मतदाताओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए भारत के चुनाव आयोग ने निम्नलिखित में किसे ‘नेशनल आइकॉन’ (National Icon) बनाया है?
(A) शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan)
(B) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
(C) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)
(D) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
उत्तर (Ans): (B) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
प्रश्न: 23 अगस्त, 2023 को भारत के निम्नलिखित में से किस एक प्रमुख मेट्रो शहर का स्थापना दिवस मनाया गया?
(A) चेन्नई (Chennai)
(B) मुंबई (Mumbai)
(C) नई दिल्ली (New Delhi)
(D) कोलकाता (Kolkata)
उत्तर (Ans): (A) चेन्नई (Chennai)
प्रश्न: महिला समूहों के निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ (Chief Minister Sashakt Bahna Utsav Yojana) की शुरुआत की है?
(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(B) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(C) हरियाणा (Haryana)
(D) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
उत्तर (Ans): (B) उत्तराखंड (Uttarakhand)
प्रश्न: 21 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में 29 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास किया?
(A) ग्वालियर (Gwalior)
(B) दतिया (Datia)
(C) सागर (Sagar)
(D) उज्जैन (Ujjain)
उत्तर (Ans): (B) दतिया (Datia)
प्रश्न: तीन दिवसीय 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) का आयोजन निम्नलिखित में से कहां किया गया है?
(A) जोहान्सबर्ग (Johannesburg)
(B) शंघाई (Shanghai)
(C) वाराणसी (Varanashi)
(D) रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro)
उत्तर (Ans): (A) जोहान्सबर्ग (Johannesburg)
नोट (Note): दक्षिण अफ्रीका के नेतृत्व में जोहांसबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 का विषय (थीम) है: ब्रिक्स और अफ्रीका: पारस्परिक त्वरित विकास, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी। ब्रिक्स देश विश्व की कुल आबादी का 42 प्रतिशत, दुनिया के कुल सकल घरेलू उत्पाद का 23 प्रतिशत और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के 18 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ब्रिक्स में वर्तमान में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
प्रश्न: मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य की निम्नलिखित किस 100 साल पुरानी संगीत विरासत को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है?
(A) ग्वालियर घराना (Gwalior Gharana)
(B) मैहर बैंड (Maihar Band)
(C) कुमार गंधर्व संगीत (Kumar Gandharva Sangeet)
(D) पंडवानी (Pandavani)
उत्तर (Ans): (B) मैहर बैंड (Maihar Band)
प्रश्न: हाल ही में ‘डिजी यात्रा ‘(DigiYatra) पाने वाला पूर्वोत्तर भारत (North East) का पहला एयरपोर्ट कौन-सा है?
(A) गुवाहाटी एयरपोर्ट (Guwahati Airport)
(B) इम्फाल एयरपोर्ट (Imphal Airport)
(C) शिलांग एयरपोर्ट (Shillong Airport)
(D) कोहिमा एयरपोर्ट (Kohima Airport)
उत्तर (Ans): (A) गुवाहाटी एयरपोर्ट (Guwahati Airport)
प्रश्न: भारत के निम्नलिखित किस शहर में पहली बार ‘नाइट स्ट्रीट रेसिंग सर्किट’ (Night Street Racing Circuit) का निर्माण गया है?
(A) मुंबई (Mumbai)
(B) हैदराबाद (Hyderabad)
(C) बेंगलुरु (Bengaluru)
(D) चेन्नई (Chennai)
उत्तर (Ans): (D) चेन्नई (Chennai)
प्रश्न: हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के सभी परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ‘अबुआ आवास योजना’ (Abua Awas Yojana) शुरू करने का निर्णय लिया है?
(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(B) ओडिशा (Odisha)
(C) झारखंड (Jharkhand)
(D) छत्तीसगढ़ (Chattisgarh)
उत्तर (Ans): (C) झारखंड (Jharkhand)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, Current Affairs in Hindi, 23 august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn