Hindi Current Affairs MCQs – 22 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 22 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
22 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
यहां प्रस्तुत 22 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में समाचार सुर्ख़ियों में रहा “ट्रूनेट टेस्ट” (Truenat Test) को निम्नलिखित किस वायरस से जनित रोग के निदान के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research – ICMR) द्वारा मंजूरी दी गई है?
(A) इबोला वायरस (Ebola)
(B) मम्प्स वायरस Mumps Virus
(C) वैरिओला वायरस Variola Virus
(D) निपाह वायरस (Nipah Virus)
प्रश्न 02: गैंडों की प्रजातियों की गंभीर दुर्दशा के बारे में जागरूकता में अभिवृद्धि और उनके संरक्षण की वकालत करने के लिए प्रति वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को विश्व राइनो दिवस (World Rhino Day) मनाया जाता है।
(A) 22 सितंबर (September 22)
(B) 23 सितंबर (September 23)
(C) 24 सितंबर (September 24)
(D) 25 सितंबर (September 25)
प्रश्न 03: एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह (Asian Games Opening Ceremony) में भारतीय दल के संयुक्त ध्वजवाहक हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन (Harmanpreet Singh and Lovlina Borgohain) क्रमशः निम्नलिखित किस खेल/एथलेटिक्स से संबंधित हैं?
(A) हॉकी एवं मुक्केबाजी (Hockey and Boxing)
(B) भारोत्तोलन एवं राइफल शूटिंग (Weightlifting and Rifle Shooting)
(C) कुश्ती एवं तैराकी (Wrestling and Swimming)
(D) कबड्डी एवं तीरंदाजी (Kabaddi and Archery)
प्रश्न 04: अल्जाइमर रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के वैश्विक प्रयास के रूप में विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 21 सितंबर (September 21)
(B) 22 सितंबर (September 22)
(C) 23 सितंबर (September 23)
(D) 24 सितंबर (September 24)
प्रश्न 05: ऑटोमोटिव उद्योग की एक प्रमुख कंपनी वोल्वो कार्स (Volvo Cars) ने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी की दिशा में पहल करते हुए निम्नलिखित किस वर्ष की शुरुआत तक डीजल से चलने वाले वाहनों का उत्पादन (Production of Diesel Powered Vehicles) बंद करने का निर्णय लिया है?
(A) 2024
(B) 2025
(C) 2026
(D) 2027
प्रश्न 06: भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने हाल ही में निम्नलिखित किस ‘कॉमिक चरित्र’ (Comic Character) के माध्यम से युवाओं को लोकतंत्र और मतदान के महत्व के प्रति जागरूक, शिक्षित और प्रोत्साहित करने का अभियान शुरू किया है?
(A) मोटू पतलू (Motu Patlu)
(B) चाचा चौधरी और साबू (Chacha Chaudhary and Sabu)
(C) सुपर कमांडो ध्रुव और नागराज (Super Commando Dhruva and Nagraj)
(D) शक्तिमान और बांकेलाल (Shaktimaan and Bankelal)
प्रश्न 07: शांति, अहिंसा और संघर्ष समाधान के प्रति प्रतिबद्धता के लिए संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace – IDP) कब मनाया जाता है?
(A) 20 सितंबर (September 20)
(B) 21 सितंबर (September 21)
(C) 22 सितंबर (September 22)
(D) 23 सितंबर (September 23)
प्रश्न 08: प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार 2023 (Booker Prize 2023) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू (Chetna Maroo) द्वारा लिखित पुस्तक निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) ब्रदर्स एंड सिस्टर्स (Brothers and Sisters)
(B) वेस्टर्न लेन (Western Lane)
(C) द बी स्टिंग (The Bee Sting)
(D) इफ आय सर्वाइव यू (If I Survive You)
प्रश्न 09: पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) ने हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य में स्थित बिश्वनाथ घाट (Biswanath Ghat) को वर्ष 2023 के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव (Best Tourist Villages of India) के रूप में घोषित किया है?
(A) वाराणसी (Varanasi)
(B) असम (Assam)
(C) मेघालय (Meghalaya)
(D) उत्तराखंड (Uttarakhand)
प्रश्न 10: कैंसर पीड़ितों से मानवीय व्यवहार करने और उनका दुख बांटने के लिए प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को वर्ल्ड रोज डे (World Rose Day) मनाया जाता है?
(A) 22 सितंबर (September 22)
(B) 23 सितंबर (September 23)
(C) 24 सितंबर (September 24)
(D) 25 सितंबर (September 25)
22 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) निपाह वायरस (Nipah Virus)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (A) 22 सितंबर (September 22)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (A) हॉकी एवं मुक्केबाजी (Hockey and Boxing)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (A) 21 सितंबर (September 21)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (A) 2024
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) चाचा चौधरी और साबू (Chacha Chaudhary and Sabu)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) 21 सितंबर (September 21)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) वेस्टर्न लेन (Western Lane)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) असम (Assam)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (A) 22 सितंबर (September 22)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs, current affairs 22 september 2023, 22 september 2023 current affairs, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz 22 september 2023, करेंट अफेयर्स 22 सितंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज