Hindi Current Affairs MCQs – 22 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 22 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी और उप-कप्तानी का नेतृत्व और दायित्व निम्नलिखित किस जोड़ी को दिया गया है?
(A) रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gil)
(B) विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (Virat Kohli and Suryakumar Yadav)
(C) रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह (Ravindra Jadeja and Jasprit Bumrah)
(D) रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या (Rohit Sharma and Hardik Pandya)
उत्तर (Ans): (D) रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या (Rohit Sharma and Hardik Pandya)
प्रश्न: समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा निगरानी के लिए भारत ने हाल ही में समुद्री टोही विमान ‘ड्रोनियर 228’ (Dornier-228) निम्नलिखित किस देश को दिया है?
(A) मालदीव (Maldives)
(B) म्यांमार (Myanmar)
(C) सेशेल्स (Seychelles)
(D) श्रीलंका (Sri Lanka)
उत्तर (Ans): (D) श्रीलंका (Sri Lanka)
प्रश्न: फिल्म अभिनेता इरफान खान के जीवन पर ‘इरफान: ए लाइफ इन मूवीज’ (Irrfan: A Life in Movies) नामक पुस्तक के रचनाकर निम्नलिखित में कौन हैं?
(A) शुभ्रा गुप्ता (Shubhra Gupta)
(B) अनीता भारत शाह (Anita Bharat Shah)
(C) चेतना मारू (Chetna Maru)
(D) आदित्य नारायण (Aditya Narayan)
उत्तर (Ans): (A) शुभ्रा गुप्ता (Shubhra Gupta)
प्रश्न: उत्तर प्रदेश राज्य का पहला ‘ई-ऑफिस सिस्टम’ (E-Office System) हाल ही में निम्नलिखित किस जिले में शुरू किया गया है?
(A) प्रयागराज (Prayagraj)
(B) कन्नौज (Kannauj)
(C) लखनऊ (Lucknow)
(D) आगरा (Agra)
उत्तर (Ans): (B) कन्नौज (Kannauj)
प्रश्न: लगभग 1.4 करोड़ से अधिक परिवारों के लिए ‘अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना’ (Annapurna Food Packet Yojana) निम्नलिखित किस राज्य में आरंभ किया गया है?
(A) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
(B) हरियाणा (Haryana)
(C) राजस्थान (Rajasthan)
(D) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
उत्तर (Ans): (C) राजस्थान
प्रश्न: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य में वहां की सरकार ने पूरे प्रदेश में ‘5 करोड़ पौधे’ (50 Million Plants) लगाने का अभियान शुरू किया है?
(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(B) राजस्थान (Rajasthan)
(C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(D) बिहार (Bihar)
उत्तर (Ans): (B) राजस्थान (Rajasthan)
प्रश्न: हाल ही में जारी की गई आईसीसी T20 बैट्समैन रैंकिंग 2023 (ICC Men’s T20 Player Ranking 2023) में शीर्ष स्थान निम्नलिखित किस बल्लेबाज को दिया गया है?
(A) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
(B) बाबर आजम (Babar Azam)
(C) एडेन मार्कराम (Aiden Markram)
(D) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
उत्तर (Ans): (A) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
प्रश्न: दुनिया का पहला ‘पिबोट’ (PIBOT) नामक ह्यूमनॉइड रोबोट पायलट (Humanoid Robot Pilot) हाल ही में निम्नलिखित किस देश ने विकसित किया है?
(A) दक्षिण कोरिया (North Korea)
(B) ईरान (Iran)
(C) जापान (Japan)
(D) चीन (China)
उत्तर (Ans): (A) दक्षिण कोरिया (North Korea)
प्रश्न: भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना केंद्र (Indian National Centre for Ocean Information Services – INCOIS) ने हाल ही में नाविकों और मछली पकड़ने वाले समुदायों के लोकेशन को ट्रेस करने, मौसम की जानकारी और चेतावनी देने और फिशिंग की सुविधा के लिए कौन-सा ऐप लॉन्च किया है?
(A) समुद्र (Samudra)
(B) सागरमित्र (SagarMitra)
(C) नाव्या (Naavya)
(D) कोस्ट अवे फ्रेंड (Coast Away Friend)
उत्तर (Ans): (A) समुद्र (Samudra)
प्रश्न: भारतीय नौसेना ने हाल ही में पहली बार एक बहुराष्ट्रीय सैन्य-अभ्यास ‘सीकैट 2023’ (Southeast Asia Cooperation and Training – SEACAT 2023) में हिस्सा लिया। यह अभ्यास कहां आयोजित किया गया था?
(A) सिंगापुर (Singapore)
(B) जापान (Japan)
(C) फिलीपींस (Philippines)
(D) इंडोनेशिया (Indonesia)
उत्तर (Ans): (A) सिंगापुर (Singapore)
प्रश्न: हाल ही में केले की एक विशेष किस्म मैटी केला (Matti Banana) को भौगोलिक संकेत टैग (Geographical Indication Tag – GI Tag) दिया गया है। केले की यह वैरायटी निम्नलिखित में क्षेत्र-विशेष से संबंधित है?
(A) कन्याकुमारी (Kanniyakumari)
(B) हाजीपुर (Hajipur)
(C) भुसावल (Bhusaval)
(D) इंदौर (Indore)
उत्तर (Ans): (A) कन्याकुमारी (Kanniyakumari)
प्रश्न: हाल ही में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited – BPCL) ने निम्नलिखित में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाया है?
(A) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
(B) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
(C) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
(D) विराट कोहली (Virat Kohli)
उत्तर (Ans): (B) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
प्रश्न: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने संपूर्ण राज्य में ‘35 करोड़ पौधे’ (350 Million Plants) लगाने का लक्ष्य पूरा कर एक रिकॉर्ड बनाया है?
(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(B) राजस्थान (Rajasthan)
(C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(D) बिहार (Bihar)
उत्तर (Ans): (C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 22 august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn