Hindi Current Affairs MCQs – 21 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 21 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
21 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
यहां प्रस्तुत 21 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल में संपन्न एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) क्रिकेट मैच में बने रिकॉर्ड से जुड़े निम्नलिखित तथ्यों पर विचार कीजिए:
I. भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय हैं।
II. एशिया कप के फाइनल मैच में अब तक सबसे छोटा स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. साथ ही यह भारत के खिलाफ श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर भी है।
III. किसी वनडे क्रिकेट के फाइनल मैच में भारत ने दूसरी बार 10 विकेट से जीत हासिल किया है।
IV. इस मैच में भारत ने 10वीं बार 10 विकेट से जीत कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल I एवं II सही हैं।
(B) केवल I एवं III सही हैं।
(C) केवल I, II एवं III सही हैं।
(D) I, II, III, एवं IV सभी सही हैं।
प्रश्न 02: हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले के ‘खेल उत्पाद’ को सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद (One District One Product) के लिए चयनित किया गया है?
(A) सहारनपुर (Saharanpur)
(B) मेरठ (Meerut)
(C) कानपुर (Kanpur)
(D) आगरा (Agra)
प्रश्न 03: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य में किसानों समस्या समाधान और हितों की रक्षा के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना‘ (Chief Minister Krishak Mitra Yojana) आरंभ की गई है?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(C) राजस्थान (Rajasthan)
(D) छत्तीसगढ़ (Chhattishgarh)
प्रश्न 04: हाल ही में केन्द्र सरकार ने निम्नलिखित किस उद्योग से जुड़े विनिर्माताओं और विक्रेताओं को प्रत्येक सोमवार को उस उत्पाद के भंडार की सूचना (Information about the stock of that product every Monday) अनिवार्य रूप से देने का निर्देश दिया है?
(A) अल्कोहल रसायन उद्योग (Alcohol Chemical Industry
(B) बारूद उद्योग (Gunpowder Industry)
(C) चीनी उद्योग (Sugar Industries)
(D) सेमीकंडक्टर उद्योग (Semiconductor Industries)
प्रश्न 05: हाल ही में सरकार ने निम्नलिखित किस जिले को भारत का पहला संविधान साक्षर कैंट (India’s First Constitution Literate Cantonment) घोषित किया गया है?
(A) दानापुर (Danapur)
(B) लखनऊ (Lucknow)
(C) नैनीताल (Nainital)
(D) अम्बाला (Ambala)
प्रश्न 06: समाचार सुर्ख़ियों के अनुसार, समाचार पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (Election Commission of Pakistan) ने पाकिस्तान में अगला आम चुनाव वर्ष 2024 में निम्नलिखित किस महीने में करवाने का निर्णय लिया है?
(A) जनवरी (January)
(B) फरवरी (February)
(C) मार्च (March)
(D) अप्रैल (April)
प्रश्न 07: केंद्र सरकार ने 15 सितम्बर, 2023 को भारतीय वायु सेना के लिए कम दूरी की हवा से सतह पर मार करने वाली (short range air to surface strike) किस मिसाइल की खरीद की मंजूरी दी है?
(A) पृथ्वी-III (Prithvi-III)
(B) धनुष (Dhanush)
(C) अस्त्र (Astra)
(D) ध्रुवास्त्र (Dhruvastra)
प्रश्न 08: अक्टूबर 2023 में दक्षिण अमेरिका के पर्वत शिखर (South America’s Mountain Peaks) पर आरोहण के लिए चयनित पर्वतारोही रोहित भट्ट (Mountaineer Rohit Bhatt) निम्नलिखित किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के निवासी हैं?
(A) जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir)
(B) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
(C) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(D) लद्दाख (Ladakh)
प्रश्न 09: संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक शांति अभियानों (United Nations Global Peacekeeping Missions) में 6 हजार से भी अधिक भारतीय सैनिकों की तैनाती के साथ भारत किस नंबर पर है?
(A) पहला (First)
(B) दूसरा (Second)
(C) तीसरा (Third)
(D) चौथा (Fourth)
प्रश्न 10: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए सतह से सतह पर मार करने वाली अर्ध–बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ (Surface-to-Surface Semi-Ballistic Missile ‘Pralaya’) की खरीद को मंजूरी दी है। इस मिसाइल की प्रहार क्षमता कितनी है?
(A) 50-250 किलोमीटर
(B) 100-350 किलोमीटर
(C) 150-500 किलोमीटर
(D) 250-750 किलोमीटर
21 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) I, II, III, एवं IV सभी सही हैं।
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) मेरठ (Meerut)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) चीनी उद्योग (Sugar Industries)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) नैनीताल (Nainital)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (A) जनवरी (January)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) ध्रुवास्त्र (Dhruvastra)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) उत्तराखंड (Uttarakhand)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) तीसरा (Third)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) 150-500 किलोमीटर
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs, current affairs 21 september 2023, 21 september 2023 current affairs, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz 21 september 2023, करेंट अफेयर्स 21 सितंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज