Hindi Current Affairs MCQs – 21 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 21 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: निम्नलिखित किस राज्य के तीन पर्वतारोहियों ने हाल ही में यूरोप की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एल्ब्रूस’ (Mount Elbrus) पर तिरंगा फहराया है?
(A) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(B) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(C) सिकिक्म (Sikkim)
(D) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
उत्तर (Ans): (A) उत्तराखंड (Uttarakhand)
प्रश्न: निम्नलिखित में किस देश ने फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 (FIFA Women’s Football World Cup 2023) का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया है?
(A) स्पेन (Spain)
(B) इंग्लैंड (England)
(C) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(D) न्यूजीलैंड (New Zealand)
उत्तर (Ans): (A) स्पेन (Spain)
प्रश्न: प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी नाइट फ्रैंक (Property Consultancy Knight Frank) के अफोर्डेबिलिटी सूचकांक 2023 (Affordability Index 2023) के अनुसार साल 2030 तक भारत के किस शहर को सबसे अधिक अफोर्डेबल बताया गया है?
(A) लखनऊ (Lucknow)
(B) अहमदाबाद (Ahmadabad)
(C) पुणे (Pune)
(D) नई दिल्ली (New Delhi)
उत्तर (Ans): (B) अहमदाबाद (Ahmadabad)
प्रश्न: भारत में प्रत्येक वर्ष अक्षय ऊर्जा दिवस (Akshay Urja Day / Renewable Energy Day) निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 19 अगस्त (August 19)
(B) 21 अगस्त (August 20)
(C) 21 अगस्त (August 21)
(D) 22 अगस्त (August 22)
उत्तर (Ans): (B) 21 अगस्त (August 20)
प्रश्न: एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2023 (Asian Junior Squash Championship 2023) के अंडर-17 लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) अद्विता शर्मा (Advita Sharma)
(B) युवना गुप्ता (Yuvna Gupta)
(C) पूजा आरती रघु (Pooja Arthi Raghu)
(D) अनाहत सिंह (Anahat Singh)
उत्तर (Ans): (D) अनाहत सिंह (Anahat Singh)
प्रश्न: भारत में 1921 में हुए प्रथम रेडियो प्रसारण की स्मृति में ‘राष्ट्रीय श्रोता दिवस’ (National Audience Day) किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 21 अगस्त (August 20)
(B) 21 अगस्त (August 21)
(C) 22 अगस्त (August 22)
(D) 23 अगस्त (August 23)
उत्तर (Ans): (A) 21 अगस्त (August 20)
प्रश्न: हाल ही में किस देश के चंद्र मिशन अंतरिक्ष यान के चंद्रमा के सतह से टकराने बाद वह अभियान विफल हो गया?
(A) भारत (India)
(B) चीन (China)
(C) रूस (Russia)
(D) जापान (Japan)
उत्तर (Ans): (C) रूस (Russia)
प्रश्न: हाल ही में अजरबैजान की राजधानी बाकू में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2023 (ISSF World Championships 2023) की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अगले वर्ष के पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह सुनिश्चित करने वाली महिला खिलाड़ी कौन हैं?
(A) ईशा सिंह (Isha Singh)
(B) दर्शना राठौड़ (Darshana Rathore)
(C) नाम्या कपूर (Namya Kapoor)
(D) मेहुली घोष (Mehuli Ghosh)
उत्तर (Ans): (D) मेहुली घोष (Mehuli Ghosh)
प्रश्न: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला (Pitripaksh Mela) महासंगम 28 सितंबर से निम्नलिखित किस राज्य में शुरु होगा?
(A) बिहार (Bihar)
(B) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(C) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(D) उत्तराखंड (Uttarakhand)
उत्तर (Ans): (A) बिहार (Bihar)
नोट (Note): विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला प्रत्येक वर्ष हिंदी महीना आश्विन में बिहार के गया जिले में लगता है.
प्रश्न: फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 (FIFA Women’s Football World Cup 2023) के फाइनल मैच में स्पेन ने किस देश को हराकर पहली बार इस खिताब को हासिल किया है?
(A) इंग्लैण्ड (England)
(B) जापान (Japan)
(C) नॉर्वे (Norway)
(D) ब्राजील (Brazil)
उत्तर (Ans): (A) इंग्लैण्ड (England)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 21 august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn