/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/hindi-current-affairs-mcqs-20-september-2023.jpg)
Hindi Current Affairs MCQs - 20 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 20 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
20 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्न
यहांप्रस्तुत20 सितंबरके करेंट अफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं।
प्रश्न 01: हालहीमेंलोकसभामेंपारितमहिलाआरक्षणविधेयक (Women's Reservation Bill) सेसंबंधितनिम्नलिखिततथ्योंपरविचारकीजिए:
I. महिला आरक्षण विधेयक 2023 पारित करने के लिए भारत के संविधान में 128वां संशोधन किया गया है।
II. इस अधिनियम का उद्देश्य संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना है।
III. इस विधेयक के अधिनियम बन जाने के बाद लोकसभा में महिलाओं के लिए सीटों की संख्या 82 से बढ़कर 181 हो जाएगी।
IV. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस विधेयक को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया है।
उपर्युक्ततथ्योंकेआलोकमेंनीचेदिएगएविकल्पोंमेंसेसहीउत्तरकाचयनकरें:
(A) केवल I एवं II सही हैं।
(B) केवल II एवं III सही हैं।
(C) केवल I, II एवं III सही हैं।
(D) I, II, III, एवं IV सभी सही हैं।
प्रश्न 02: हालहीलागूकिएगएपीएमविश्वकर्मायोजना(PM Vishwakarma Yojana) केतहतकारीगरोंकोदिएजानेवालेऋणपरकितनेप्रतिशततककीसब्सिडीदिएजानेकीयोजनाहै?
(A) 5 प्रतिशत (5 Percent)
(B) 6 प्रतिशत (6 Percent)
(C) 7 प्रतिशत (7 Percent)
(D) 8 प्रतिशत (8 Percent)
प्रश्न 03: हालहीमेंसमाचारसुर्ख़ियोंमेंरहामहासूदेवतामंदिर(Mahasu Devta Temple) मेंमनायागयाराजकीयजागडामेला(Jagda Fair) निम्नलिखितकिसराज्यकेसंबंधितहै?
(A) राजस्थान (Rajasthan)
(B) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(C) असम (Assam)
(D) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
प्रश्न 04: हालहीमेंजी-20 देशोंकेफ्रेमवर्कवर्किंगग्रुप (Framework Working Group of G-20 countries)कीचौथीऔरअंतिमबैठकनिम्नलिखितमेंसेकहांसंपन्नहुई?
(A) इंदौर (Indore)
(B) जयपुर (Jaipur)
(C) नई दिल्ली (New Delhi)
(D) रायपुर (Raipur)
प्रश्न 05: अंतर्राष्ट्रीयअंतरिक्षकेंद्रमें 186 दिन(186 days in the International Space Station) केऐतिहासिकमिशनकोपूराकरनेकेबादस्वदेशलौटेअंतरिक्षयात्रीसुल्तानअलनेयादी(Astronaut Sultan Al Neyadi) निम्नलिखितकिसदेशसेसंबंधितहैं?
(A) ईरान (Iran)
(B) सऊदी अरब (Saudi Arab)
(C) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)
(D) कजाकिस्तान (Kazakhstan)
प्रश्न 06: हालहीमेंसमाचारसुर्ख़ियोंमेंरहा‘आत्माकेस्वर’ (Aatma ke Swar)पुस्तकनिम्नलिखितकिसराज्यकेराज्यपालकेअभिभाषणोंकेसंकलनपरआधारितहै?
(A) बिहार (Bihar)
(B) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(C) उत्तराखण्ड (Uttarakhand)
(D) पंजाब (Punjab)
प्रश्न 07: आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023.) के लिए टीम इंडिया की आधिकारिक जर्सी (Official Jersey of Team India) को हाल ही में निम्नलिखित किस कंपनी ने जारी किया है?
(A) नाइक (Nike)
(B) एडिडास (Adidas)
(C) रिलायंस (Reliance)
(D) बायजूस (Byju's)
प्रश्न 08: मसालों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की चुनौतियों से निपटने और नए अवसर की तलाश के लिए हाल ही में वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस (World Spice Congress - WSC) का 14वां संस्करण निम्नलिखित में से कहां आयोजित किया गया?
(A) कोच्चि (Kochi)
(B) नवी मुंबई (Navi Mumbai)
(C) नई दिल्ली (New Delhi)
(D) हैदराबाद (Hyderabad)
प्रश्न 09: कोविड-19 महामारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के किस शहर में गांधी वॉक (Gandhi Walk) फिर से आरंभ किया गया है?
(A) केप टाउन (Cape Town)
(B) जोहान्सबर्ग (Johannesburg)
(C) जोहान्सबर्ग (Durban)
(D) प्रिटोरिया (Pretoria)
प्रश्न 10: हाल ही में रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) में आयोजितनिशानेबाजी विश्व कप (Shooting World Cup) में गोल्ड मेडलजीतने वाली इलावेनिल वलारिवन (Elavenil Valarivan) निम्नलिखित किस देश की महिला शूटर हैं?
(A) इटली (Italy)
(B) भारत (India)
(C) ऑस्ट्रिया (Austria)
(D) इंडोनेशिया (Indonesia)
20 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्नोंकेउत्तरयहांदेखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) I, II, III, एवं IV सभी सही हैं।
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (D) 8 प्रतिशत (8 Percent)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) उत्तराखंड (Uttarakhand)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (D) रायपुर (Raipur)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) उत्तराखण्ड (Uttarakhand)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) एडिडास (Adidas)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) नवी मुंबई (Navi Mumbai)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) जोहान्सबर्ग (Johannesburg)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) भारत (India)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs, current affairs 20 september 2023, 20 september 2023 current affairs, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz 20 september 2023, करेंट अफेयर्स 20 सितंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें