Hindi Current Affairs MCQs – 20 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 20 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: हाल ही में भारत ने ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) की परिभाषा और मानक की घोषणा की है। इससे संबंधित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार करें:
I. इलेक्ट्रोलाइसिस-आधारित और बायोमास-आधारित हाइड्रोजन (Electrolysis-Based and Biomass-Based Hydrogen) को ही ग्रीन हाइड्रोजन माना जाएगा।
II. ग्रीन हाइड्रोजन मानक 12 महीने के औसत के रूप में 2 किलो CO2 इक्विवैलेंट/किलोग्राम H2 की उत्सर्जन सीमा निर्दिष्ट की गई है।
III. ग्रीन हाइड्रोजन की परिभाषा और मानक की घोषणा भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) द्वारा जारी किया गया है।
IV. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय (Bureau of Energy Efficiency (BEE), Ministry of Power) ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन परियोजनाओं के लिए निगरानी, सत्यापन और प्रमाणन के लिए एजेंसियों की मान्यता के लिए नोडल प्राधिकरण होगा।
उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें:
(A) I. केवल I एवं II सही हैं।
(B) II. केवल I, II एवं III सही हैं।
(C) III. केवल II एवं III सही हैं।
(D) I, II, III एवं IV सभी सही हैं।
उत्तर (Ans): (D) I, II, III एवं IV सभी सही हैं।
प्रश्न: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) ने बैंकों में लावारिस पड़ी जमा राशि का पता लगाने के लिए निम्नलिखित में कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?
(A) उद्गम पोर्टल (UDGAM Portal)
(B) न्याय पोर्टल (NYAY Portal)
(C) जमा पोर्टल (JAMA Portal)
धन पोर्टल (DHAN Portal)
उत्तर (Ans): (A) उद्गम पोर्टल (UDGAM Portal)
नोट (Note): उद्गम (UDGAM) नाम “Unclaimed Deposits – Gateway to Access Information” का संक्षित्प रूप है।
प्रश्न: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घोषित पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के अंतर्गत कितने परंपरागत व्यवसायों को शामिल किया गया है?
(A) 8 परंपरागत व्यवसाय (8 Traditional Business)
(B) 18 परंपरागत व्यवसाय (18 Traditional Business)
(C) 28 परंपरागत व्यवसाय (28 Traditional Business)
(D) 38 परंपरागत व्यवसाय (38 Traditional Business)
उत्तर (Ans): (B) 18 परंपरागत व्यवसाय (18 Traditional Business)
प्रश्न: ऊंचाई वाले क्षेत्रों की निगरानी के संचालन और सटीकता के लिए हाल ही में भारतीय सेना में निम्नलिखित कौन-सा माउंटेन रडार (Mountain Radar) सम्मिलित किया गया है?
(A) स्वाति (Swati)
(B) आर्द्रा (Aardra)
(C) कपोत (Kapot)
मयूरशिखा (Mayurshikha)
उत्तर (Ans): (A) स्वाति (Swati)
नोट (Note): स्वाति रडार (Swati Radar) के दो संस्करण हैं: स्वाति मैदान (डब्ल्यूएलआर) और स्वाति पर्वत (डब्ल्यूएलआर-एम) हैं। स्वाति मैदान रडार मुख्य रूप से बंदूकों, मोर्टारों और रॉकेटों का सटीकता से पता लगाता है, जबकि स्वाति पर्वत रडार अधिक कॉम्पैक्ट और मोबाइल संस्करण है, जो पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों में संचालन के लिए उपयुक्त है।
प्रश्न: एसबीआई रिसर्च (SBI Research) के अनुसार, भारत की प्रति व्यक्ति आय (per capita income) वित्त वर्ष 2023 में 2 लाख रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2047 तक कितनी हो जाएगी?
(A) 4.9 लाख रुपये (4.9 Lakh Rupees)
(B) 8.9 लाख रुपये (8.9 Lakh Rupees)
(C) 11.9 लाख रुपये (11.9 Lakh Rupees)
(D) 14.9 लाख रुपये (14.9 Lakh Rupees)
उत्तर (Ans): (D) 14.9 लाख रुपये
प्रश्न: हाल ही में में निम्नलिखित किस भारत की किस महिला एथलीट को डोप टेस्ट में विफल (failed in dope test) रहने के बाद चार साल के प्रतिबंधित कर दिया गया है?
(A) दुती चंद (Dutee Chand)
(B) हिमा दास (Hima Das)
(C) दीपिका कुमारी (Deepika Kumari)
(D) दीपा करमाकर (Dipa Karmakar)
उत्तर (Ans): (A) दुती चंद (Dutee Chand)
प्रश्न: विश्व मानवतावादी दिवस 2023 (World Humanitarian Day 2023) प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 19 अगस्त (August 19)
(B) 20 अगस्त (August 20)
(C) 21 अगस्त (August 21)
(D) 22 अगस्त (August 22)
उत्तर (Ans): (A) 19 अगस्त (August 19)
प्रश्न: हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे मायेम गांव (Mayem Village) के सामाजिक-सांस्कृतिक और जैव विविधता एटलस को भारत में किसी गांव का पहला एटलस (First Atlas of a Village in India) बताया जा रहा है. यह गांव निम्नलिखित किस राज्य में स्थित है?
(A) गोवा (Goa)
(B) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(C) केरल (Kerala)
(D) गुजरात (Gujarat)
उत्तर (Ans): (A) गोवा (Goa)
प्रश्न: लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से देश का प्रथम मानव रहित हवाई प्रणाली (ड्रोन) सामान्य परीक्षण केंद्र (India’s first Unmanned Aerial System (Drone) Common Test Center) निम्नलिखित किस राज्य में स्थापित किए जाने की योजना पर काम हो रहा है?
(A) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
(B) कर्नाटक (Karnataka)
(C) तेलंगाना (Telangana )
(D) महाराष्ट्र (Maharashtra)
उत्तर (Ans): (A) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
प्रश्न: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घोषित पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) के अंतर्गत 18 परंपरागत व्यवसायों को कितने प्रतिशत ब्याज पर ऋण/लोन (Loan) दिए जाने की योजना है?
(A) 2 प्रतिशत (2 Percent)
(B) 3 प्रतिशत (3 Percent)
(C) 4 प्रतिशत (4 Percent)
(D) 5 प्रतिशत (5 Percent)
उत्तर (Ans): (D) 5 प्रतिशत (5 Percent)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, Current Affairs in Hindi, 20 august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn, 20 august ka current affairs