Hindi Current Affairs MCQs – 19 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 19 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
19 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
यहां प्रस्तुत 19 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: अमेरिका के यूजीन में 17 सितंबर को 2023 डायमंड लीग फाइनल (2023 Diamond League Finals) में पोल वॉल्ट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (New World Record in Pole Vault) बनाने वाले आर्मंड डुप्लांटिस (Armand Duplantis) निम्नलिखित किस देश के एथलीट हैं?
(A) बेल्जियम (Belgium)
(B) स्वीडन (Sweden)
(C) यूएसए (USA)
(D) बेलारूस (Belarus)
प्रश्न 02: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के अनुसार भारत के पुराने संसद भवन (Old Parliament Building of India) को अब निम्नलिखित किस नाम से जाना जाएगा?
(A) भारत सदन (Bharat Sadan)
(B) संविधान सदन (Samvidhan Sadan)
(C) लोक संसद (Lok Sansad)
(D) प्रजातंत्र भवन (Prajatantra Bhavan)
प्रश्न 03: हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस (S&P Global Market Intelligence) ने वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) के लिए भारत की आर्थिक विकास (Economic Development of India) का पुनर्मूल्यांकन कर अपने 5.9% के अनुमान को संशोधित कर कितना कर दिया है?
(A) 6.6%
(B) 7.6%
(C) 8.6%
(D) 9.6%
प्रश्न 04: कर्नाटक स्थित बेलूर, हैलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसल मंदिरों (Hoysala Temples) को यूनेस्को की विश्व धरोहर (UNESCO World Heritage) सूची में हाल ही में शामिल किया गया है. अब भारत में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की कुल संख्या कितनी हो गई है?
(A) 40
(B) 42
(C) 44
(D) 46
प्रश्न 05: सन 1948 में हैदराबाद के भारत में विलय और एकीकरण की स्मृति में हैदराबाद मुक्ति दिवस (Hyderabad Liberation Day) कब मनाया जाता है?
(A) 16 सितंबर (September 16)
(B) 17 सितंबर (September 17)
(C) 18 सितंबर (September 18)
(D) 19 सितंबर (September 19)
प्रश्न 06: हाल ही में पश्चिम बंगाल के बोलपुर में स्थित शांतिनिकेतन को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज (UNESCO World Heritage) लिस्ट में सम्मिलित किया गया है? इसकी स्थापना किसने की थी?
(A) राजा राममोहन रॉय (Raja Rammohan Roy)
(B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर (Ishwarchandra Vidyasagar)
(C) रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore)
(D) स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)
प्रश्न 07: हाल ही में संपन्न सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स 2023 (Singapore Grand Prix 2023) खिताब के विजेता निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) जॉर्ज रसेल (George Russell)
(B) लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton)
(C) कार्लोस सैन्ज़ जूनियर (Carlos Sainz Jr.)
(D) चार्ल्स लेक्लर्क (Charles Leclerc)
प्रश्न 08: नई दिल्ली के किस हॉस्पिटल में हाल में भारत का पहला ट्रांसजेंडर आउट पेशेंट विभाग (India’s First Transgender Outpatient Department/OPD) शुरू किया गया है?
(A) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Sciences – AIIMS)
(B) सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital)
(C) सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital)
(D) राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital)
प्रश्न 09: हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर में पहली बार ‘दिव्यांगजनों का महाकुंभ’ (Maha Kumbh of Divyangjan) आयोजित किया गया है?
(A) लखनऊ (Lucknow)
(B) प्रयागराज (Prayagraj)
(C) गोरखपुर (Gorakhpur)
(D) वाराणसी (Varanasi)
प्रश्न 10: हाल ही में पैरा कमांडो बनने वाली पहली भारतीय महिला (First Indian Woman to Become a Para Commando) बनने का गौरव निम्नलिखित में किसने प्राप्त किया है?
(A) दीक्षा सी. मुदादेवन्नावर (Deeksha C. Mudadevannanavar)
(B) डॉ. पायल छाबड़ा (Dr Payal Chhabra)
(C) सीमा राव (Seema Rao)
(D) अंजना भदुरिया (Anjana Bhaduria)
19 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) स्वीडन (Sweden)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) संविधान सदन (Samvidhan Sadan)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (A) 6.6%
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) 42
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) 17 सितंबर (September 17)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) कार्लोस सैन्ज़ जूनियर (Carlos Sainz Jr.)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (D) राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (D) वाराणसी (Varanasi)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) डॉ. पायल छाबड़ा (Dr Payal Chhabra)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs, current affairs 19 september 2023, 19 september 2023 current affairs, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz 19 september 2023, करेंट अफेयर्स 19 सितंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज