Hindi Current Affairs MCQs – 17 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 17 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
17 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
यहां प्रस्तुत 17 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में भारत के चुनाव आयुक्त अरुण गोयल (Election Commissioner of India Arun Goyal) निम्नलिखित किस देश के राष्ट्रपति चुनाव में बतौर पर्यवेक्षक सम्मिलित हुए?
(A) तुर्किये (Turkiye)
(B) थाईलैंड (Thailand)
(C) मालदीव (Maldives)
(D) पराग्वे (Paraguay)
प्रश्न 02: मरीजों और रोगियों के सुरक्षा के महत्व पर जोर देने और स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को उन्नत बनाने और जागरूकता के ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ (World Patient Safety Day) प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 17 सितंबर (September 17)
(B) 18 सितंबर (September 18)
(C) 19 सितंबर (September 19)
(D) 20 सितंबर (September 20)
प्रश्न 03: किसान हित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने निम्नलिखित किस माह में ‘कृषि समृद्धि महोत्सव’ (Krishi Samriddhi Mahotsav) मनाने का निर्णय लिया है?
(A) सितंबर 2023 (September 2023)
(B) अक्टूबर 2023 (October 2023)
(C) नवंबर 2023 (November 2023)
(D) दिसंबर 2023 (December 2023)
प्रश्न 04: सैन्य काफिले की सुरक्षित आवागमन के लिए हाल ही में भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 500 मीटर लंबी ‘नेचिफू सुरंग’ (Nechiphu Tunnel) राष्ट्र को समर्पित किया। यह निम्नलिखित किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में निर्मित किया गया है?
(A) लद्दाख (Ladakh)
(B) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
(C) हिमाचल प्रदेश (Himachal Prdesh)
(D) सिक्किम (Sikkim) (B) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
प्रश्न 05: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India – RBI) ने होम लोन के भुगतान या सेटलमेंट के कितने दिनों के अंदर ग्राहकों को चल या अचल संपत्ति के ओरिजनल दस्तावेज (Original documents of Movable or Immovable Property) सौंप देने का निर्देश दिया है?
(A) 7 दिन (7 Days)
(B) 15 दिन (15 Days)
(C) 21 दिन (21 Days)
(D) 30 दिन (30 Days)
प्रश्न 06: हाल ही में मध्य प्रदेश के किस मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के लिए पुरुषों को धोती-सोला और महिलाओं के लिए साड़ी पहनने का ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है?
(A) ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple)
(B) कंदरिया महादेव मंदिर (Kandariya Mahadev Temple)
(C) महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple)
(D) बड़े गणेशजी का मंदिर (Bade Ganeshji Ka Mandir)
प्रश्न 07: निपाह वायरस (Nipah Virus) के संक्रमण से हाल ही में निम्नलिखित कौन-सा राज्य सर्वाधिक प्रभावित हुआ है?
(A) पंजाब (Punjab)
(B) केरल (Kerala)
(C) असम (Assam)
(D) ओडिशा (Odisha)
प्रश्न 08: वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ‘चलो चलें टीबी को हराने’ (Chalo Chale TB Ko Harane) नारे के साथ तहत 17 सितंबर, 2023 को एसएमवीडी नारायण हेल्थकेयर टीबी मुक्त एक्सप्रेस (SMVD Narayana Healthcare TB Mukt Express) को निम्नलिखित किस स्थान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया गया?
(A) कटरा (Katra)
(B) उधमपुर (Udhampur)
(C) हरिद्वार (Haridwar)
(D) जयपुर (Jaipur)
प्रश्न 09: केंद्र सरकार ने 4 दिसंबर, 2023 को महाराष्ट्र के कोंकण तट पर स्थित सिंधुदुर्ग किला (Sindhudurg Fort) में कौन-सा महत्वपूर्ण दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया है?
(A) थलसेना दिवस (Army Day)
(B) नौसेना दिवस (Navy Day)
(C) वायुसेना दिवस (Air Force Day)
(D) एनसीसी स्थापना दिवस (NCC Day)
प्रश्न 10: चैनालिसिस के 2023 ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स (Chainalysis’ 2023 Global Crypto Adoption Index) के अनुसार निम्नलिखित जमीनी स्स्तर पर किस देश ने क्रिप्टो अपनाने में 154 देशों के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(A) जर्मनी (Germany)
(B) स्वीडन (Sweden)
(C) भारत (India)
(D) जापान (Japan)
17 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) मालदीव (Maldives)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (A) 17 सितंबर (September 17)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) अक्टूबर 2023 (October 2023)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (D) 30 दिन (30 Days)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) केरल (Kerala)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) उधमपुर (Udhampur)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) नौसेना दिवस (Navy Day)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) भारत (India)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs, current affairs 17 september 2023, 17 september 2023 current affairs, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz 17 september 2023, करेंट अफेयर्स 17 सितंबर 2023, 17 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स, सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स, करेंट अफेयर्स 2023, करेंट अफेयर्स, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, करेंट अफेयर्स क्विज