Hindi Current Affairs MCQs – 16 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 16 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
16 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
यहां प्रस्तुत 16 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में भारतीय वायु सेना में पहला सी-295 ट्रांसपोर्ट विमान (C-295 Transport Aircraft) सम्मिलित किया गया है। यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (Airbus Defense and Space) से प्राप्त इस ट्रांसपोर्ट विमान से संबंधित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार कीजिए:
I .सी-295 ट्रांसपोर्ट विमान 320 मीटर की सीमित दूरी में ही टेक-ऑफ कर सकता है।
II. लैंडिंग के लिए इस विमान को मात्र 670 मीटर की लंबाई चाहिए।
III. एयरक्राफ्ट अपने साथ 5 से 10 टन तक वजन ले जा सकता है।
IV. यह ट्रांसपोर्ट विमान 480 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है।
उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें:
(A) केवल I एवं II सही हैं।
(B) केवल I, II एवं III सही हैं।
(C) केवल I, III एवं IV सही हैं।
(D) I, II, III एवं IV सभी तथ्य सही हैं।
प्रश्न 02: हाल ही समाचार सुर्ख़ियों में रहे किस देश में आयी भीषण बाढ़ आपदा (Severe Flood Disaster) में 11 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई और 10 हजार अभी भी लापता बताए जा रहे हैं?
(A) लीबिया (Libya)
(B) फिलीपिंस (Philippines)
(C) वेनेजुएला (Venezuela)
(D) चीन (China)
प्रश्न 03: 17 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आरंभ होने वाली पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ (PM Vishwakarma) योजना से संबंधित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार कीजिए:
I. पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 8 पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया गया।
II. पीएम विश्वकर्मा योजना 13,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है।
III. इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कौशल के परिवार-आधारित प्रथा को सुदृढ़ बनाना और पोषित करना है।
IV. इस योजना तहत रजिस्टर्ड विश्वकर्माओं को 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) प्रदान की जाएगी।
उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें:
(A) केवल I एवं II सही हैं।
(B) केवल I, II एवं III सही हैं।
(C) केवल II, III एवं IV सही हैं।
(D) I, II, III एवं IV सभी तथ्य सही हैं।
नोट (Note): पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत फ़िलहाल 18 पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया गया।
प्रश्न 04: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के प्रदर्शन कला क्षेत्र के कितने कलाकारों को, जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है और जिन्हें अभी तक अपने करियर में कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं दिया गया है, पहली बार संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार (Sangeet Natak Akademi Amrit Award) प्रदान किया गया है?
(A) 64 कलाकार (64 Artists)
(B) 74 कलाकार (74 Artists)
(C) 84 कलाकार (84 Artists)
(D) 94 कलाकार (94 Artists)
प्रश्न 05: 14 अगस्त से 1 सितंबर 2023 तक चलने वाला आईएसएसएफ राइफल और पिस्टल निशानेबाजी विश्व कप 2023 (ISSF Rifle and Pistol Shooting World Cup 2023) ब्राजील के किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
(A) साओ पाउलो (Sao Paulo)
(B) रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro)
(C) साल्वाडोर (Salvador)
(D) ब्रासीलिया (Brasilia)
प्रश्न 06: हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा 14 सितंबर, 2023 को उल्लास के साथ मनाया गया पोला (Pola) निम्नलिखित किस राज्य का पारंपरिक लोक पर्व (Traditional Folk Festival) है?
(A) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(B) सिक्किम (Sikkim)
(C) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(D) केरल (Kerala)
प्रश्न 07: हाल ही में तुर्की की सबसे ऊंची चोटी माउंट अरारत (Turkiye’s Highest Peak Mount Ararat) को फतह करने वाली पर्वतारोही लक्ष्मी झा (Mountaineer Lakshmi Jha) को 16 सितंबर, 2023 को दिल्ली में सम्मानित किया गया। वे किस राज्य की निवासी हैं?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(C) झारखण्ड (Jharkhand)
(D) बिहार (Bihar)
प्रश्न 08: माताओं, किशोर लड़कियों और बच्चों की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए हाल ही में ‘मुख्यमंत्री संपूर्ण पुष्टि योजना’ (Mukhyamantri Sampoorna Pushti Yojana) निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने लागू किया है?
(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(B) राजस्थान (Rajasthan)
(C) बिहार (Bihar)
(D) ओडिशा (Odisha)
प्रश्न 09: हाल ही में मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर “समानता की प्रतिमा” (स्टैच्यू ऑफ वननेस – Statue of Oneness) नाम से महान दार्शनिक आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है?
(A) ओंकारेश्वर (Omkareshwar)
(B) उज्जैन (Ujjain)
(C) सागर (Sagar)
(D) छतरपुर (Chhatarpur)
प्रश्न 10: ओजोन परत के संरक्षण के लिए जागरूकता में अभिवृद्धि के लिए विश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 14 सितंबर (September 14)
(B) 15 सितंबर (September 15)
(C) 16 सितंबर (September 16)
(D) 17 सितंबर (September 17)
प्रश्न 11: रक्त कैंसर के एक प्रकार लिम्फोमा के प्रति विश्व लिम्फोमा जागरूकता दिवस (World Lymphoma Awareness Day – WLAD) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 12 सितंबर (September 12)
(B) 13 सितंबर (September 13)
(C) 14 सितंबर (September 14)
(D) 15 सितंबर (September 15)
16 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) I, II, III एवं IV सभी तथ्य सही हैं।
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (A) लीबिया (Libya)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) केवल II, III एवं IV सही हैं।
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) 84 कलाकार (84 Artists)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) बिहार (Bihar)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (D) ओडिशा (Odisha)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (A) ओंकारेश्वर (Omkareshwar)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) 16 सितंबर (September 16)
प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (D) 15 सितंबर (September 15)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs, current affairs 16 september 2023, 16 september 2023 current affairs, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz 16 september 2023, करेंट अफेयर्स 16 सितंबर 2023, 16 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स, सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स, करेंट अफेयर्स 2023, करेंट अफेयर्स, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, करेंट अफेयर्स क्विज