Hindi Current Affairs MCQs – 15 august 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 15 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य के अनुसार, सरकार की ‘जन औषधि (Jan Aushadhi) केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर कितना करने की योजना है?
(A) 15,000
(B) 25,000
(C) 30,000
(D) 35,000
उत्तर (Ans): (B) 25,000
प्रश्न: हाल ही में भारत के राष्ट्रगान (National Anthem of India) को अब तक के सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा और 100-वाद्य यंत्रों के साथ (biggest orchestra ever and with 100 musical instruments) निम्नलिखित में से किस स्थान पर रिकॉर्ड किया गया?
(A) नई दिल्ली (New Delhi)
(B) वाशिंगटन डीसी (Washington DC)
(C) लंदन (London)
(D) टोकियो (Tokyo)
उत्तर (Ans): (C) लंदन (London)
नोट (Note): ग्रैमी पुरस्कार के तीन बार के विजेता और भारतीय संगीतकार रिकी केज ने लंदन के प्रसिद्ध एबी रोड स्टूडियोज (Abbey Road Studios) में भारत के राष्ट्रगान की प्रस्तुति 100-वाद्य यंत्रों के साथ की, जो भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ को अब तक के सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुत किया गया है।
प्रश्न: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO ) और आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) द्वारा पारंपरिक चिकित्सा पर पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन 17-18 अगस्त, 2023 को निम्नलिखित में से कहां आयोजित किया जा रहा है?
(A) हरिद्वार (Hariwar)
(B) गांधीनगर (Gandhinagar)
(C) शिमला (Shimla)
(D) नई दिल्ली (New Delhi)
उत्तर (Ans): (B) गांधीनगर (Gandhinagar)
प्रश्न: हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने 23वें वसुंधरा सम्मान (23rd Vasundhar Samman) से निम्नलिखित में किसे सम्मानित किया है?
(A) मुकुटधर पांडेय (Mukutdhar Pandey)
(B) कोदूराम दलित (Koduram Dalit)
(C) माधव राव सप्रे (Madhav Rao Sapre)
(D) सुधीर सक्सेना (Sudhir Saxena)
उत्तर (Ans): (D) सुधीर सक्सेना (Sudhir Saxena)
प्रश्न: हाल ही सुर्ख़ियों में रहा एल्मागुंडा गांव (Elmagunda Village), जहां आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची, निम्नलिखित किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(C) अरुणाचल प्रदेश (Aurnachal Pradesh)
(D) ओडिशा (Odisha)
उत्तर (Ans): (B) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
प्रश्न: मध्य प्रदेश का नवगठित 53वां जिला मऊगंज (Mauganj – Newly Formed 53rd District of Madhya Pradesh) निम्नलिखित किस जिले को काट कर बनाया गया है?
(A) सीधी (Sidhi)
(B) सतना (Satna)
(C) पन्ना (Panna)
(D) रीवा (Rewa)
उत्तर (Ans): (D) रीवा (Rewa)
प्रश्न: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य ने संस्कृत के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 (Sanskrit Talent Search Examination-2023) आयोजित करने का लिया निर्णय है?
(A) कर्नाटक (Karnataka)
(B) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
(C) केरल (Kerala)
(D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
उत्तर (Ans): (D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
प्रश्न: भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने वाला ‘भारत उत्सव’ (Bharat Utsav) निम्नलिखित में इस साल कहां आयोजित किया गया?
(A) टोकियो (Tokyo)
(B) दुबई (Dubai)
(C) काठमांडू (Kathmandu)
(D) काहिरा (Cairo)
उत्तर (Ans): (B) दुबई (Dubai)
प्रश्न: भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बिंदेश्वर पाठक (Dr. Bindeshwar Pathak), जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्न किस संस्था के संस्थापक थे?
(A) केयर इंडिया फाउंडेशन (CARE India Foundation)
(B) वन ड्रॉप फाउंडेशन (One Drop Foundation)
(C) अक्षय पात्र फाउंडेशन (Akshaya Patra Foundation)
(D) सुलभ इंटरनेशनल (Sulabh International)
उत्तर (Ans): (D) सुलभ इंटरनेशनल (Sulabh International)
प्रश्न: परम्परागत कौशल्य वाले कारीगरों, जो परम्परागत औजारों और अपने हाथ से काम करते हैं, के सर्वांगीण विकास, प्रोत्साहन और आय वृद्धि के लिए ‘विश्वकर्मा योजना’ (VishwakarmaYojana) निम्नलिखित किस तिथि से शुरू की जाएगी?
(A) 7 सितंबर (September 07)
(B) 17 सितंबर (September 17)
(C) 7 अक्टूबर (October 07)
(D) 17 अक्टूबर (October 17)
उत्तर (Ans): (B) 17 सितंबर (September 17)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 15 august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn