Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 14 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 14 सितंबर 2023 की Hindi Current Affairs MCQs.

author-image
Shyam Nandan
Hindi Current Affairs MCQs: 14 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs - 14 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 14 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

14 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्न

यहांप्रस्तुत14 सितंबरके करेंट अफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर, 2023 को मध्य प्रदेश के किस शहर में लगभग 50,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी?

Advertisment

(A) इंदौर (Indore)

(B) भोपाल (Bhopal)

(C) बीना (Bina)

(D) शहडोल (Shahdol)

प्रश्न 02: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की निम्नलिखित किस क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की?

(A) चिकित्सा (Medical)

(B) रेलवे (Railway)

(C) कृषि (Agriculture)

(D) रिफाइनरी (Refinery)

प्रश्न 03: निम्नलिखित किस देश ने हाल ही में भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) के साथ न्यायिक सहयोग के लिए एक समझौता (An MoU on Judicial Cooperation) किया है?

(A) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)

(B) मंगोलिया (Mongolia)

(C) सिंगापुर (Singapore)

(D) मालदीव (Maldives)

पश्न 04: हाल ही में बांध सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on Dam Safety) निम्नलिखित किस शहर में आयोजित किया गया?

Advertisment

(A) हरिद्वार (Haridwar)

(B) गांधीनगर (Haridwar)

(C) जयपुर (Jaipur)

(D) ग्वालियर (Gwalior)

प्रश्न 05: प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को निम्नलिखित में किसके सम्मान और स्मृति में अभियंता दिवस/इंजीनियर्स डे (Engineers Day) मनाया जाता है?

(A) एस. रामानुजन (S. Ramanujan)

(B) सी.वी. रमण (C.V. Raman)

(C) एम. विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya)

(D) एच.जे. भाभा (H. J. Bhahaba)

प्रश्न 06: हाल ही में निम्नलिखित किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन (Martyr Captain Tushar Mahajan Railway Station,) रखा गया है?

(A) कल्याण रेलवे स्टेशन (Kalyan Railway Station)

(B) उधमपुर रेलवे स्टेशन (Udhampur Railway Station)

(C) मुगलसराय रेलवे स्टेशन (Mughalsarai Railway Station)

(D) इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station)

प्रश्न 07: तीरंदाजी विश्व कप फाइनल 2023 (Archery World Cup Final 2023) में भारत के प्रथमेश जावकर ने कंपाउंड स्पर्धा में कौन-सा पदक हासिल किया?

Advertisment

(A) स्वर्ण पदक (Gold Medal)

(B) रजत पदक (Silver Medal)

(C) कांस्य पदक (Bronze Medal)

(D) सांत्वना पदक (Consolation Medal)

प्रश्न 08: हाल ही में निम्नलिखित किस शहर की पुलिस ने आपात स्थित में वरिष्ठ नागरिकों की त्वरित सहायता के लिए ‘सवेरा योजना’ (Savera Yojana) की शुरूआत की है?

(A) इंदौर (Indore)

(B) प्रयागराज (Prayagraj)

(C) पुणे (Pune)

(D) बड़ौदा (Vadodara)

प्रश्न 09: इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 5 एथलेटिक्स 2023(Indian Grand Prix 5 Athletics 2023) में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के किशोर जेना (Kishore Jena) निम्नलिखित किस खेल से संबंधित हैं?

(A) भाला फेंक (Javelin Throw)

(B) तीरंदाजी (Archery)

(C) राइफल शूटिंग (Rifle Shooting)

(D) तैराकी (Swimming)

प्रश्न 10: हाल ही में किस राज्य की सरकार ने सभी तरह के पटाखों के निर्माण, भंडारण, ऑनलाइन- ऑफलाइन बिक्री और जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)

(B) दिल्ली (Delhi)

(C) तमिलनाडु (Tamil Nadu)

(D) गुजरात (Gujarat)

14 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्नोंकेउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) बीना (Bina)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) रेलवे (Railway)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) सिंगापुर (Singapore)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) जयपुर (Jaipur)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) एम. विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) उधमपुर रेलवे स्टेशन (Udhampur Railway Station)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) रजत पदक (Silver Medal)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) प्रयागराज (Prayagraj)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (A) भाला फेंक (Javelin Throw)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) दिल्ली (Delhi)

ये भी पढ़ें:

>> Hindi Current Affairs MCQs: 13 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 12 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 11 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 10 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 09 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

hindi current affairs, current affairs 14 september 2023, 14 september 2023 current affairs, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz 14 september 2023, करेंट अफेयर्स 14 सितंबर 2023, 14 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स, सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स, करेंट अफेयर्स 2023, करेंट अफेयर्स, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, करेंट अफेयर्स क्विज

करेंट अफेयर्स Current Affairs Hindi Current Affairs करेंट अफेयर्स 2023 14 september 2023 current affairs 14 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स current affairs 14 september 2023 current affairs 2023 in hindi current affairs quiz 14 september 2023 current affairs quiz in hindi hindi current affairs objective questions september 2023 current affairs in hindi करेंट अफेयर्स 14 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज करेंट अफेयर्स क्विज 2023 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें