Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 14 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रस्तुत है 14 अगस्त 2023 की Hindi Current Affairs MCQs.

author-image
Shyam Nandan
Hindi Current Affairs MCQs: 14 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs - 14 august 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 14 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

प्रश्न: मध्य प्रदेश के नवगठित 53वें जिले मऊगंज (Madhya Pradesh’s Newly formed 53rd District Mauganj) का पहला कलेक्टर निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सोनिया मीना (Sonia Meena)

(B) वीरेंद्र जैन (Veerendra Jain)

(C) अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava)

(D) आशीष सिंह (Ashish Singh)

उत्तर (Ans): (C) अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava)

प्रश्न: पुरुषों की एशियाईचैंपियंसट्रॉफीमेंखिताबीजीतकेबादभारतीयहॉकीटीम अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (International Hockey Federation - IHF) कीनवीनतमरैंकिंग मेंएक अंक के सुधार के बाद किस स्थान पर है?

Advertisment

(A) दूसरा (Second)

(B) तीसरा (Third)

(C) चौथा (Fourth)

(D) पांचवां (Fifth)

उत्तर (Ans): (B) तीसरा (Third)

प्रश्न: लोगोंकोअंगदानकेमहत्व, उपयोगिता और अंगदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विश्वअंगदानदिवस (World Organ Donation Day) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 12 अगस्त (August 12)

(B) 14 अगस्त (August 13)

(C) 14 अगस्त (August 14)

(D) 15 अगस्त (August 15)

उत्तर (Ans):(B) 14 अगस्त (August 13)

प्रश्न: माननीयराष्ट्रपतिश्रीमतीद्रौपदीमुर्मु(President Mrs. Draupadi Murmu) 17अगस्त, 23कोकोलकातास्थितगार्डनरीचशिपबिल्डर्सएंडइंजीनियर्सलिमिटेडमेंप्रोजेक्ट '17फ्रिगेट' (17AFrigate) श्रेणी के पोत 'वाई - 3024[ (Y - 3024)का निम्नलिखित किस नाम से उद्घाटन करेंगी?

(A) तारागिरी (Taragiri)

(B) सह्याद्री (Sahyadri)

(C) विन्ध्यागिरी (Vindhyagiri)

(D) त्रिकांड (Trikand)

उत्तर (Ans): (C) विन्ध्यागिरी (Vindhyagiri)

प्रश्न : हाल ही में विमोचित और चर्चित पुस्तक मानसून: पोयमऑफलवएंडलांगिंग(Monsoon: A Poem of Love and Longing) के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

Advertisment

(A) ऋषि राज

(B) सुरेश गंगोत्रा

(C) अभय के

(D) अभिषेक चौधरी

उत्तर (Ans): (C) अभय के

प्रश्न: वर्ष 2023 के लिए भारतीयफिल्मफेस्टिवलमेलबोर्न (Indian Film Festival of Melbourne - IFFM) का सर्वश्रेष्ठ फिल्मअवार्ड (Best Film Award) निम्नलिखित किसफिल्म कोदियागयाहै?

(A) सीता रमण (Sita Ramam)

(B) आगरा (Agra)

(C) मिस्ट्रेस चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway)

(D) पठान (Pathaan)

उत्तर (Ans): (A) सीता रमण (Sita Ramam)

प्रश्न: बाएंहाथ से अपना अधिक काम करने वालेव्यक्तियोंकी चुनौतियों, विशिष्टताओं और उपलब्धियोंकेबारेमेंलोगों की जागरूकता और सहयोग में अभिवृद्धि के लिए 'इंटरनेशनललेफ्ट-हैंडर्सडे' (International Left-handers Day) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 12 अगस्त

(B) 14 अगस्त

(C) 14 अगस्त

(D) 15 अगस्त

उत्तर (Ans): (B) 14 अगस्त

प्रश्न: हाल ही में आरआईसीएसदक्षिणएशियापुरस्कार (RICS South Asia Award)के प्रथमलाइफटाइमअचीवमेंटअवार्डसे निम्नलिखित में किसेसम्मानितकियागयाहै?

Advertisment

(A) सुभाष रुनवाल (Subhash Runwal)

(B) राजीव सिंह (Rajeev Singh)

(C) मंगल प्रभात लोढ़ा (Mangal Prabhat Lodha)

(D) चंद्रू रहेजा (Chandru Raheja)

उत्तर (Ans): (A) सुभाष रुनवाल (Subhash Runwal)

प्रश्न : इंडियनकाउंसिलऑफमेडिकलरिसर्चकैंसररजिस्ट्री(Indian Council of Medical Research Cancer Registry) केआंकड़ोंकेअनुसारभारत मेंकैंसरकासबसेअधिककेस निम्नलिखित किसराज्यमेंदर्ज किया गया है?

(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)

(B) दिल्ली (Delhi)

(C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

(D) पंजाब (Punjab)

उत्तर (Ans): (C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

प्रश्न:निम्नलिखितमेंसेकिसराज्यनेहालहीमेंजलपर्यटनऔरसाहसिकखेलनीति2023’ (Water Tourism and Adventure Sports Policy 2023) कोस्वीकृतिप्रदानकीहै?

(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

(B) असम (Assam)

(C) पश्चिम बंगाल (West Bengal)

(D) केरल (Kerala)

उत्तर (Ans): (A) उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़ें:

>> Hindi Current Affairs MCQs: 13 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs MCQs Hindi: 12 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 11 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 10 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 09 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

hindi current affairs mcqs, 14 august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn

Hindi Current Affairs MCQs Hindi Current Affairs Vastunishth Prashn august 2023 current affairs mcqs august 2023 current affairs mcqs in hindi august 2023 latest current affairs mcq current affairs mcq today in hindi ghatnachakra mcq 14 august 2023 current affairs mcqs in hindi 14 august ka current affairs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें