Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 13 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 13 सितंबर 2023 की Hindi Current Affairs MCQs.

author-image
Shyam Nandan
Hindi Current Affairs MCQs: 13 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs - 13 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 13 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

13 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्न

यहांप्रस्तुत13 सितंबरके करेंट अफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: हालमेंहरिकेन (तूफान) डैनियल (Hurricane Daniel) नेनिम्नलिखितकिसदेशमेंतबाहीमचायी,जिसमेंलगभग 6 हजारलोगोंकीमृत्युहोनेकीआशंकाहै?

Advertisment

(A) लीबिया (Libya)

(B) जापान (Japan)

(C) क्यूबा (Cuba)

(D) तुवालु (Tuvalu)

प्रश्न 02: निम्नलिखितकिसराज्यकीकैबिनेटनेमॉबलिंचिंगपीड़ितमुआवजायोजना (Mob Lynching Victim Compensation Scheme) कोमंजूरीदेदीहै, जिसकेतहतपीड़ितोंको 6से10लाखरुपयेतकमुआवजाप्रदानकियाजाएगा?

(A) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

(B) कर्नाटक (Karnataka)

(C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

(D) पंजाब (Punjab)

प्रश्न 03: 19 सितंबरसे 23 अक्टूबर 2023 तकचलनेवालेसुब्रतोकपअंतरराष्ट्रीयफुटबॉलटूर्नामेंट(Subroto Cup International Football Tournament) कीमेजबानीपहलेदिल्लीऔरगुरुग्रामकोदीगईथी. अबयहटूर्नामेंटतकतीनस्थानोंपरआयोजितकियाजाएगा।इसमेंशामिलतीसराशहरनिम्नलिखितमेंकौन-साहै?

(A) नोएडा (Noida)

(B) बेंगलुरु (Bengaluru)

(C) जयपुर (Jaipur)

(D) हिसार (Hisar)

प्रश्न 04: पांचवींराष्ट्रीयव्हीलचेयररग्बीचैंपियनशिप 2023 (5th National Wheelchair Rugby Championship 2023) कीचैंपियनशिपकीट्रॉफीनिम्नलिखितकिसराज्यनेहासिलकिया?

Advertisment

(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)

(B) कर्नाटक (Karnataka)

(C) पंजाब (Punjab)

(D) तमिलनाडु (Tamil Nadu)

प्रश्न 05: हालहीमेंनिम्नलिखितकिससार्वजनिकबैंकनेग्राहकसंख्यामेंवृद्धिहेतुउनकेअनुरूपवित्तीयसमाधानप्रदानकरनेकेलिएचारनयाबचतखातालॉन्चकियाहै?

(A) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra – BoM)

(B) बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda - BoB)

(C) बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India - BOI)

(D) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank - PNB)

प्रश्न 06: हालहीमेंआयोजितग्लोबलफिनटेकफेस्ट 2023 (Global Fintech Fest 2023) मेंरेजरपे(Razorpay), कैशफ्रीपेमेंट्स (Cashfree Payments)औरपेयू (PayU) जैसीएपीआईबैंकिंगभुगतानसमाधानकंपनियोंनेऑटोपेऑनक्यूआर(AutoPay on QR) कोबढ़ावादेनेकेलिएनेशनलपेमेंट्सकारपोरेशनऑफइंडिया (NPCI) केसाथहाथमिलायाहै।यह‘फिनटेक फेस्ट’कहांआयोजितकियागया?

(A) नई दिल्ली (New Delhi)

(B) बेंगलुरु (Bengaluri)

(C) हैदराबाद (Hyderabad)

(D) मुंबई (Mumbai)

प्रश्न 07: इंडोनेशियामास्टर्स 2023 बैडमिंटन (Indonesia Masters 2023 Badminton) टूर्नामेंटकेपुरुषएकलखिताबकेविजेतानिम्नलिखितमेंसेकौनहैं?

Advertisment

(A) प्रियांशु रावत (Priyanshu Rawat)

(B) कू ताकाहाशी (Kou Takahashi)

(C) किरण जॉर्ज (Kiran George)

(D) टॉमी सुगियार्तो (Tommy Sugiarto)

प्रश्न 08: हालहीमेंकिसानोंकेअधिकारोंपरचारदिवसीयवैश्विकसंगोष्ठीनिम्नलिखितमेंसेकहांआयोजितकियागया?

(A) नई दिल्ली (New Delhi)

(B) जयपुर (Jaipur)

(C) आगरा (Agra)

(D) हरिद्वार (Haridwar)

प्रश्न 09: यूएसन्यूजएंडवर्ल्डरिपोर्ट (U.S. News & World Report) कीसर्वश्रेष्ठदेशोंकीवार्षिकरैंकिंग 2023 मेंभारतकोकौन-सास्थानदियागयाहै?

(A) 28वां (28th)

(B) 29वां (29th)

(C) 30वां (30th)

(D) 31वां (31th)

प्रश्न 10: अंतरराष्ट्रीयटेनिसइंटीग्रिटीएजेंसी(International Tennis Integrity Agency - ITIA) नेहालहीमेंनिम्नलिखितकिसखिलाड़ीकोडोपिंगरोधीप्रोग्रामकेउल्लंघनकेकारणपेशेवरटेनिसखेलनेपरचारसालकाबैनलगादियाहै?

(A) अरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka)

(B) सिमोना हालेप (Simona Halep)

(C) कोको गॉफ (Coco Gauff)

(D) जेसिका पेगुला (Jessica Pegula)

प्रश्न 11: हालहीमेंनिम्नलिखितकिसकंपनीनेस्माश” (SMAASH) नामकलैपटॉपऔरमाइक्रोपीसीलॉन्चकियाहै?

(A) एसर (Acer)

(B) एचपी (HP)

(C) आईटीआई (ITI)

(D) डेल (Dell)

13 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्नोंकेउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (A) लीबिया (Libya)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) बेंगलुरु (Bengaluru)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (A) महाराष्ट्र (Maharashtra)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda - BoB)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (D) मुंबई (Mumbai)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) किरण जॉर्ज (Kiran George)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) नई दिल्ली (New Delhi)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) 30वां (30th)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) सिमोना हालेप (Simona Halep)

प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (C) आईटीआई (ITI)

ये भी पढ़ें:

>> Hindi Current Affairs MCQs: 12 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 11 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 10 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 09 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 08 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

hindi current affairs, 13 september 2023 current affairs, hindi current affairs mcqs, 13 september 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn, 13 september ka current affairs, 13 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स mcqs, करेंट अफेयर्स mcqs 2023, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, करेंट अफेयर्स 13 सितंबर 2023

Hindi Current Affairs Hindi Current Affairs MCQs Hindi Current Affairs Vastunishth Prashn current affairs mcq today in hindi ghatnachakra mcq september 2023 current affairs mcqs in hindi september 2023 latest current affairs mcq 13 september 2023 current affairs 13 september 2023 current affairs mcqs in hindi 13 september ka current affairs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें