Current Affairs MCQs Hindi – 12 august 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 12 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) के अवसर पर दिए जाने वाले राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (National Gopal Ratna Award 2023) के प्रविष्टियां आमंत्रित करना शुरू किया है. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 26 नवंबर (November 26)
(B) 27 नवंबर (November 27)
(C) 28 नवंबर (November 28)
(D) 29 नवंबर (November 29)
उत्तर (Ans):
प्रश्न: आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निवेशक जागरूकता वैन “निवेशक सारथी“ (Niveshak Sarathi) की शुरुआत निम्नलिखित में कहां की गई है?
(A) दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR)
(B) मुंबई (Mumbai)
(C) हैदराबाद (Hyderabad)
(D) बेंगलुरु (Bengaluru)
उत्तर (Ans): (A) दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR)
नोट (Note): आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निवेशक जागरूकता वैन “निवेशक सारथी” कार्यक्रम की थीम है: “अज्ञानता से वित्तीय स्वतंत्रता तक”।
प्रश्न: हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में 6 और हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा (DigiYatra) शुरू करने की घोषणा की है. इसके साथ ही देश में डिजी यात्रा–सक्षम हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर कितनी हो जाएगी?
(A) ग्यारह (Eleven)
(B) तेरह (Thirteen)
(C) पंद्रह (Fifteen)
(D) सत्रह (Seventeen)
उत्तर (Ans): (B) तेरह (Thirteen)
प्रश्न: हाल ही में देश के प्रख्यात व्यक्तित्व 78 वर्षीय श्री विकास सिन्हा का निधन हो गया। वे निम्नलिखित किस क्षेत्र से संबधित रहे हैं?
(A) कृषि अनुसंधान (Agricultural Research)
(B) परमाणु भौतिक विज्ञान (Nuclear Physics)
(C) राजनीति (Politics)
(D) वित्तीय प्रबंधन (Financial Management)
उत्तर (Ans): (B) परमाणु भौतिक विज्ञान (Nuclear Physics)
प्रश्न: हाल ही में नालंदा बौद्ध धर्म पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन निम्नलिखित में से कहां पर किया गया?
(A) थिम्फू (Thimphu)
(B) शिमला (Shimla)
(C) लद्दाख (Ladakh)
(D) कोलंबो (Colombo)
उत्तर (Ans): (C) लद्दाख (Ladakh)
प्रश्न: हाल ही में रूस ने 1976 के बाद निम्नलिखित किस चंद्र मिशन को वोस्तोचन कॉस्मोड्रोम (Vostochny Cosmodrome) स्टेशन से लॉन्च किया है?
(A) लूना-22 (Luna-22)
(B) लूना-23 (Luna-23)
(C) लूना-24 (Luna-24)
(D) लूना-25 (Luna-25)
उत्तर (Ans): (D) लूना-25 (Luna-25)
नोट (Note): रूस ने 1976 के बाद चंद्र मिशन लूना-25को वोस्तोचन लॉन्च स्टेशन से लॉन्च किया है, जो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला विश्व का पहला चन्द्र मिशन होगा.
प्रश्न: 9 अगस्त को पाकिस्तान का संसद भंग होने बाद पाकिस्तान के नव–नियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री (Caretaker or Acting Prime Minister) निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) अनवारुल हक कक्कड़ (Anwarul Haq Kakar)
(B) शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif)
(C) राजा रियाज अहमद खान (Raja Riaz Ahmad Khan)
(D) आरिफ अल्वी (Arif Alvi)
उत्तर (Ans): (A) अनवारुल हक कक्कड़ (Anwarul Haq Kakar)
प्रश्न: भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज (Agricultural Data Exchange – ADeX) और कृषि डेटा प्रबंधन फ्रेमवर्क (Agriculture Data Management Framework – ADMF) निम्नलिखित में से कहां लॉन्च किया गया है?
(A) मुंबई (Mumbai)
(B) नई दिल्ली (New Delhi)
(C) हैदराबाद (Hyderabad)
(D) बेंगलुरु (Bengaluru)
उत्तर (Ans): (C) हैदराबाद (Hyderabad)
प्रश्न: नवीकरणीय ऊर्जा का दोहन करने और बिजली की कमी को कम करने पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य ने अगस्त 2023 में ‘मुख्यमंत्री सौर मिशन’ (Chief Minister’s Solar Mission) की शुरुआत की है?
(A) असम (Assam)
(B) मेघालय (Meghalaya)
(C) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
(D) सिक्किम (Sikkim)
उत्तर (Ans): (B) मेघालय (Meghalaya)
प्रश्न: सप्ताह के सभी दिन में चौबीस घंटे वीडियो बैंकिंग सेवा (24×7 Video Banking Service) देने वाला देश का पहला बैंक निम्नलिखित में कौन–सा है?
(A) आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI Bank)
(B) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)
(C) आरबीएल बैंक (RBL Bank)
(D) बंधन बैंक (Bandhan Bank)
उत्तर (Ans): (B) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 12 august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn, 12 august ka current affairs, 12 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स mcqs, करेंट अफेयर्स mcqs 2023, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, करेंट अफेयर्स 12 अगस्त 2023