Hindi Current Affairs MCQs – 10 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 10 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
10 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
यहां प्रस्तुत करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps – NCC /एनसीसी) ने हाल ही में राष्ट्रव्यापी “पुनीत सागर अभियान” (Puneet Sagar Campaign) की श्रृंखला में जल निकायों को प्लस्टिक मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता अभियान अभियान की शुरूआत मध्य प्रदेश के किस शहर से की है?
(A) इंदौर (Indore)
(B) ग्वालियर (Gwalior)
(C) भोपाल (Bhopal)
(D) सागर (Sagar)
प्रश्न 02: केंद्र सरकार ने हाल ही में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (Battery Energy Storage Systems – BESS) के विकास के लिए व्यवहार्यता गैप फंडिंग (Viability Gap Funding – VGF) नामक योजना को मंजूरी दी है। इससे संबंधित निम्नलिखित तथ्यों पर गौर करें:
I. व्यवहार्यता गैप फंडिंग के लिए 2030-31 तक कुल 4,000 मेगावाट की बीईएसएस परियोजनाएं विकसित की जाएंगी।
II. भारत 2030 तक 50 प्रतिशत एनर्जी की जरुरत अक्षय ऊर्जा (Renewable energy) या नॉन फॉसिल फ्यूल एनर्जी स्रोतों से पूरी करेगा।
III. इस योजना पर 3760 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे, जो कि पूरी तरह से केंद्र द्वारा संचालित होगी।
IV. इस योजना में 9,400 करोड़ से रूपये से ज्यादा का निवेश हुआ है।
उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें:
(A) केवल I एवं II सही है।
(B) केवल II एवं III सही हैं।
(C) केवल I, II एवं III सही हैं।
(D) I, II, III एवं IV सभी विकल्प सही हैं।
प्रश्न 03: हिमालय पर्वत की प्रकृति को बचाने और बनाए रखने के लिए प्रत्येक वर्ष हिमालय दिवस (Himalaya Day) कब मनाया जाता है?
(A) 08 सितंबर (September 08)
(B) 09 सितंबर (September 09)
(C) 10 सितंबर (September 10)
(D) 11 सितंबर (September 11)
प्रश्न 04: नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित जी-20 शिखर सम्मलेन में भारत के प्रस्ताव पर निम्नलिखित किसे जी-20 के स्थायी सदस्य (Permanent Member of G20) के रूप में शामिल किया गया?
(A) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)
(B) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
(C) तुर्किये (Turkiye)
(D) अफ्रीकी संघ (African Union)
प्रश्न 05: हाल ही में मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप (Morocco Earthquake Disaster), जिसमें लगभग हजारों लोगों ने जान गंवा दिया, की तीव्रता रिक्टर स्केल (Intensity on Richter Scale) पर कितनी थी?
(A) 6.3
(B) 6.8
(C) 7.3
(D) 7.6
प्रश्न 06: सितंबर 2023 में भारत और निम्नलिखित किस देश के बीच भारत की यूपीआई और फोन-पे (UPI and PhonePe) से लेन-देन की डिजिटल पेमेंट सर्विस (Digital Payment Service) शुरू हुई है?
(A) बांग्लादेश (Bangladesh)
(B) श्रीलंका (Sri Lanka)
(C) नेपाल (Nepal)
(D) पाकिस्तान (Pakistan)
प्रश्न 07: वर्ष 2024 में ब्राजील होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की कमान भारत द्वारा निम्नलिखित किस तिथि को हस्तांतरित की जाएगी?
(A) 01 अक्टूबर, 2023 (October 01, 2023)
(B) 01 नवंबर, 2023 (November 01, 2023)
(C) 01 दिसंबर, 2023 (December 01, 2023)
(D) 01 जनवरी, 2024 (January 01, 2024)
प्रश्न 08: भारतीय वायुसेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया की सह-मेजबानी में 25-26 सितंबर, 2023 को ‘भारत ड्रोन शक्ति 2023′ (Bharat Drone Shakti 2023) का आयोजन कहां होने की योजना है?
(A) हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, उत्तर प्रदेश (Hindan AFP, Uttar Pradesh)
(B) नागपुर एयर फोर्स स्टेशन, महाराष्ट्र (Nagpur AFP, Maharashtra)
(C) येलाहांका एयर फोर्स स्टेशन, कर्नाटक (Yelahanka AFP, Karnataka)
(D) उधमपुर एयर फोर्स स्टेशन, पंजाब (Udhampur AFP, Punjab)
प्रश्न 09: सितंबर 2023 में सुर्ख़ियों भारत की वायुसेना का meरहा पाक-चीन सीमाओं पर आयोजित बड़ा युद्धाभ्यास निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) प्रचंड (Prachand)
(B) त्रिशूल (Trishul)
(C) अमोघ (Amogh)
(D) त्रासक (Traasak)
प्रश्न 10: जी20 शिखर सम्मेलन, नई दिल्ली (G20 Summit News Delhi) के समापन दिवस को निम्नलिखित किस देश ने वर्ष 2026 में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2026) की मेजबानी की पुष्टि की?
(A) चीन (China)
(B) अमेरिका (America)
(C) रूस (Russia)
(D) तुर्किये (Turkiye)
10 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) भोपाल (Bhopal)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans):(D) I, II, III एवं IV सभी विकल्प सही हैं।
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) 09 सितंबर (September 09)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (D) अफ्रीकी संघ (African Union)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) 6.8
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) नेपाल (Nepal)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) 01 दिसंबर, 2023 (December 01, 2023)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, उत्तर प्रदेश (Hindan AFP, Uttar Pradesh)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) त्रिशूल (Trishul)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) अमेरिका (America)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs, 10 September 2023 current affairs, hindi current affairs mcqs, 10 September 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn, 10 September ka current affairs, 10 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स mcqs, करेंट अफेयर्स mcqs 2023, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, करेंट अफेयर्स 10 सितंबर 2023