Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 09 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 09 सितंबर 2023 की Hindi Current Affairs MCQs.

author-image
Shyam Nandan
Hindi Current Affairs MCQs: 09 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs - 09 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 09 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

09 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्न

यहांप्रस्तुतकरेंट अफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: हाल ही में किस देश ने चंद्रमा के उत्केंद्र ध्रुवीय मानचित्रण के लिए चंद्र टोही ऑर्बिटर (लूनर रिकोनाइसेंस ऑर्बिटर Lunar Reconnaissance Orbiter / LRO) नामक रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है?

Advertisment

(A) जापान (Japan)

(B) रूस (Russia)

(C) चीन (China)

(D) सं.रा. अमेरिका (USA)

प्रश्न 02: हाल ही में किस सार्वजनिक बैंक ने सुपर-प्रीमियम कार्ड ‘ऑरम’ (Super-Premium Card ‘AURUM’) को नई विशेषताओं के साथ लॉन्च किया है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

(B) बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)

(C) इंडियन बैंक (Indian Bank)

(D) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

प्रश्न 03: हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुडुचेरी के प्रस्ताव के तहत मेडिकल शिक्षा में सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए कितने प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मंजूरी दी है?

(A) 5 प्रतिशत (5 Percent)

(B) 10 प्रतिशत (10 Percent)

(C) 17 प्रतिशत (17 Percent)

(D) 20 प्रतिशत (20 Percent)

प्रश्न 04: बहुविवाह पर प्रतिबंध (Ban on Polygamy) लगाने के लिए निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा विधेयक लाने की योजना है?

Advertisment

(A) उत्तराखंड (Uttarakhand)

(B) असम (Assam)

(C) तेलंगाना (Telangana)

(D) केरल (Kerala)

प्रश्न 05: हाल ही में यूरोपीय संघ के होराइजन साइंस रिसर्च प्रोग्राम (European Union's Horizon Science Research Program) में फिर से शामिल होने वाला देश निम्नलिखित में कौन-सा है?

(A) ऑस्ट्रिया (Austria)

(B) बेल्जियम (Belgium)

(C) ब्रिटेन (Britain)

(D) नॉर्वे (Norway)

प्रश्न 06: मध्य पूर्व और उत्तरी अफ़्रीका क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय त्रि-सेवा सैन्य अभ्यास ‘एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23’ (Exercise BRIGHT STAR- 23) कहां पर आयोजित किया जा रहा है?

(A) मिस्र (Egypt)

(B) सूडान (Sudan)

(C) लेबनान (Lebanon)

(D) अल्जीरिया (Assam)

प्रश्न 07: ट्रांसजेंडर समुदाय को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से किस राज्य ने इस समुदाय को पेंशन और अन्य पिछड़ा वर्ग का दर्जा देने का निर्णय लिया है?

Advertisment

(A) त्रिपुरा (Tripura)

(B) केरल (Kerala)

(C) झारखण्ड (Jharkhand)

(D) राजस्थान (Rajasthan)

प्रश्न 08: हाल ही में किस देश के सर्वोच्च न्यायलय ने संपूर्ण देश में गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर (Decriminalization of Abortion) कर दिया है?

(A) स्पेन (Spain)

(B) अंगोला (Angola)

(C) मेक्सिको (Mexico)

(D) सं.रा. अमेरिका (USA)

प्रश्न 09: दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी शिक्षा के लिए हाल ही में किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री सबल योजना’ (Mukhyamantri Sabal Yojana) की शुरुआत की है?

(A) राजस्थान (Rajasthan)

(B) बिहार (Bihar)

(C) पंजाब (Punjab)

(D) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)

प्रश्न 10: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) को सीआईडी ने कौशल विकास निगम घोटाले (Skill Development Corporation Scam) में गिरफ्तार किया?

(A) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

(B) तमिलनाडु (Tamil Nadu)

(C) झारखण्ड (Jharkhand)

(D) बिहार (Bihar)

09 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्नोंकेउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (A) जापान (Japan)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (A) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) 10 प्रतिशत (10 Percent)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) असम (Assam)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) ब्रिटेन (Britain)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (A) मिस्र (Egypt)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) झारखण्ड (Jharkhand)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) मेक्सिको (Mexico)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) पंजाब (Punjab)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (A) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

ये भी पढ़ें:

>> Hindi Current Affairs MCQs: 08 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 07 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 06 सितंबर, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 05 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 04 सितंबर, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

hindi current affairs, 09 September 2023 current affairs, hindi current affairs mcqs, 09 September 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn, 09 September ka current affairs, 09 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स

Hindi Current Affairs Hindi Current Affairs MCQs Hindi Current Affairs Vastunishth Prashn current affairs mcq today in hindi ghatnachakra mcq september 2023 current affairs mcqs in hindi september 2023 latest current affairs mcq 09 September 2023 current affairs 09 September 2023 current affairs mcqs in hindi 09 September ka current affairs 09 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स mcqs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें