Hindi Current Affairs MCQs – 08 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 08 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: तीरंदाज़ी में सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी निम्नलिखित में कौन हैं?
(A) अवनीत कौर (Avneet Kaur)
(B) एकता रानी (Ekta Rani)
(C) अदिति स्वामी (Aditi Swami)
(D) ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
उत्तर (Ans): (C) अदिति स्वामी (Aditi Swami)
प्रश्न: कंबोडिया के नव-नियुक्त प्रधानमंत्री निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) प्राक सोखोन (Prak Sokhonn)
(B) हुन सेन (Hun Sen)
(C) हुन मानेट (Hun Manet)
(D) नोरोदोम सिहामोनी (Norodom Sihamoni)
उत्तर (Ans): (C) हुन मानेट (Hun Manet)
प्रश्न: स्पेन में महिला टेनिस हार्डकोर्ट स्पर्धा में रूस की अनास्तासिया तिखोनोवा के साथ मिलकर युगल खिताब जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी महिला निम्नलिखित में कौन हैं?
(A) करमन कौर थांडी (Karman Kaur Thandi)
(B) रिया भाटिया (Riya Bhatia)
(C) प्रार्थना थोम्बारे (Prarthana Thombare)
(D) रुतुजा भोसले (Rutuja Bhosale)
उत्तर (Ans): (C) प्रार्थना थोम्बारे (Prarthana Thombare)
प्रश्न: हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) ने निम्नलिखित किस देश को आधिकारिक रूप से ट्रैकोमा (Trachoma) से पूर्ण मुक्त 18वें देश के रूप में मान्यता दी है?
(A) अंगोला (Angoa)
(B) इराक (Iraq)
(C) मंगोलिया (Magnolia)
(D) बांग्लादेश (Bangladesh)
उत्तर (Ans): (B) इराक (Iraq)
प्रश्न: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य में ‘गैंडों के संरक्षण के लिए राइनो टास्क फोर्स’ (Rhino Task Force to Protect Rhinos) गठित किए जाने की योजना है?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) बिहार (Bihar)
(C) असम (Assam)
(D) पश्चिम बंगाल (West Bengal)
उत्तर (Ans): (B) बिहार (Bihar)
प्रश्न: टी20 क्रिकेट (T-20 Cricket) के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे भारतीय बल्लेबाज निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) अंकुश बैंस (Ankush Bains)
(B) शुबमन गिल (Shubman Gill)
(C) तिलक वर्मा (Tilak Varma)
(D) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
उत्तर (Ans): (C) तिलक वर्मा (Tilak Varma)
प्रश्न: वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत में सर्वाधिक वेतन पाने वाले बैंक सीईओ (Bank CEO) निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) अमिताभ चौधरी – एक्सिस बैंक (Amitabh Chaudhary – Axis Bank)
(B) संदीप बख्शी – आईसीआईसीआई बैंक (Sandeep Bakhshi – ICICI Bank)
(C) शशिधर जगदीशन – एचडीएफसी बैंक (Sashidhar Jagdishan – HDFC Bank)
(D) वी वैद्यनाथन – आईडीएफसी बैंक (V Vaidyanathan – IDFC Bank)
उत्तर (Ans): (C) शशिधर जगदीशन – एचडीएफसी बैंक (Sashidhar Jagdishan – HDFC Bank)
नोट: एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) शशिधर जगदीशन वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10.55 करोड़ रुपये के कुल भुगतान के साथ सर्वाधिक भुगतान पाने वाले बैंक सीईओ हैं।
प्रश्न: हाल ही में भारत ने माइन डिटेक्शन के लिए अपना पहला ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (Autonomous Underwater Vehicles) निम्नलिखित किस नाम से लॉन्च किया है?
(A) नीराक्षी (Neerakshi)
(B) मीनाक्षी (Meerakshi)
(C) साक्षी (Sakshi)
(D) सखी (Sakhi)
उत्तर (Ans): (A) नीराक्षी (Neerakshi)
प्रश्न: पद्मश्री से सम्मानित कवि और गीतकार नामदेव धोंडो महनोर (Namdev Dhondo Mahnore) जिनका हाल ही में निधन हो गया, वे मुख्यतः किस भाषा में अपनी रचनाएं लिखते थे?
(A) कन्नड़ (Kannada)
(B) मराठी (Marathi)
(C) गुजराती (Gujarati)
(D) तेलुगु (Telugu)
उत्तर (Ans): (B) मराठी (Marathi)
प्रश्न: प्रत्येक दो साल पर आयोजित होने वाला वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का 31वां संस्करण (31st Edition of World University Games) हाल ही में कहां आयोजित किया गया?
(A) ब्रिस्टल, ब्रिटेन (Bristol, UK)
(B) चेंगदू, चीन (Chengdu, China)
(C) कुआलालंपुर, मलेशिया (Kuala Lumpur, Malaysia)
(D) नागासाकी, जापान (Nagasaki, Japan)
उत्तर (Ans): (B) चेंगदू, चीन (Chengdu, China)
प्रश्न: हाल ही में किस राज्य के मशहूर लोक गायक 77 वर्षीय गुम्मदी विट्ठल राव उर्फ गद्दर (Gummadi Vittal Rao alias Gaddar) का 6 अगस्त 2023 को खराब स्वास्थ्य के चलते निधन हो गया?
(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(B) तेलंगाना (Telangana)
(C) ओडिशा (Odisha)
(D) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
उत्तर (Ans): (B) तेलंगाना (Telangana)
प्रश्न: हाल ही में बेंगलुरु के मात्र 13 वर्षीय प्रतिभाशाली स्पोर्ट्समैन/खिलाड़ी कोप्पाराम श्रेयस हरीश (Kopparam Shreyas Harish) का एक दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। वे किस स्पोर्ट्स/खेल से जुड़े थे?
(A) शतरंज (Chess)
(B) बाइक रेसिंग (Bike)
(C) कार रेसिंग (Car Racing)
(D) जिम्नास्टिक (Gymnastic)
उत्तर (Ans): (B) बाइक रेसिंग (Bike)
प्रश्न: भारत में प्रशासनिक सेवा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) के पद पर बने रहने वाले अधिकारी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) प्रदीप कुमार सिन्हा (Pradeep Kumar Sinha)
(B) अजीत कुमार सेठ (Ajit Kumar Seth)
(C) राजीव गौबा (Rajiv Gauba)
(D) बीडी पांडे (BD Pande)
उत्तर (Ans): (C) राजीव गौबा (Rajiv Gauba)
प्रश्न: हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इराक को ट्रैकोमा (Trachoma) नामक बीमारी से पूर्ण मुक्त 18वें देश के रूप में मान्यता दी है। ट्रैकोमा की समस्या से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A) त्वचा (Skin)
(B) आंख (Eyes)
(C) लिवर (Liver)
(D) जीभ (Tongue)
उत्तर (Ans): (B) आंख (Eyes)
नोट: ट्रैकोमा आंख से संबंधित एक बैक्टीरिया-जन्य संक्रामक रोग है। यह क्लामिडिया ट्रैकोमैटिस (Chlamydia Trachomatis) नामक बैक्टीरिया के कारण होता है।
परमाणु युद्ध की भीषणता और जापान के हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम की विभीषिका के स्मृति में दुनिया भर में नागासाकी दिवस (Nagasaki Day) कब मनाया जाता है?
(A) 6 अगस्त (August 06)
(B) 7 अगस्त (August 07)
(C) 8 अगस्त (August 08)
(D) 9 अगस्त (August 09)
उत्तर (Ans): (D) 9 अगस्त (August 09)
प्रश्न: हाल ही में एसएल3 – एसएल4 श्रेणी (SL3 – SL4 Category) में स्वर्ण पदक विजेता विश्व की नंबर एक पुरुष युगल जोड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम (Pramod Bhagat and Sukant Kadam) निम्नलिखित किस खेल से संबंधित हैं?
(A) पैरा-ट्रायथलॉन (Para-triathlon)
(B) पैरा-रोइंग (Para-rowing)
(C) पैरा-बैडमिंटन (Para-badminton)
(D) पैरा-साइक्लिंग (Para-cycling)
उत्तर (Ans): (C) पैरा-बैडमिंटन (Para-badminton)
प्रश्न: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय ने ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ (Swadesh Darshan 2.0) के अंतर्गत निम्नलिखित किन दो पर्यटन स्थल को विकास स्थलों के रूप में चिन्हित किया है?
(A) प्रयागराज और नैमिषारण्य (Prayagraj and Naimisharanya)
(B) कुशीनगर और श्रावस्ती (Kushinagar and Shravasti)
(C) मथुरा और वृंदावन (Mathura and Vrindavan)
(D) वाराणसी और प्रयागराज (Varanasi and Prayagraj)
उत्तर (Ans): (A) प्रयागराज और नैमिषारण्य (Prayagraj and Naimisharanya)
और भी पढ़ें:
>> Exam Preparation Tips: इन 4 टिप्स को रेगुलर फॉलो करें, जीवन में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता
>> Exam Preparation Tips: इन 4 टिप्स को रेगुलर फॉलो करें, जीवन में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता
>> MP News: खंडवा में कांवड़ यात्रा के दौरान पथराव, गृह मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश
Hindi Current Affairs MCQs, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, 08 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स MCQs, 08 August 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, August 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, August 2023 Current Affairs MCQs, August 2023 Latest Current Affairs MCQs, करेंट अफेयर्स MCQs 2023, Current Affairs MCQs Today in Hindi, Ghatnachakra MCQs, घटनाचक्र MCQs, Hindi Current Affairs Vastunishth Prashn