Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 05 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रस्तुत है 05 सितंबर 2023 की Hindi Current Affairs MCQs.

author-image
Shyam Nandan
Hindi Current Affairs MCQs: 05 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs - 05 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 05 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

05 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्न

यहांप्रस्तुतप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा उत्तराखंड के सुदूर गांवों में घोड़े पर संचालित पुस्तकालय घोड़ा लाइब्रेरी (Ghoda Library) का संबंध मुख्य तौर पर निम्नलिखित में से किस जिला से है?

(A) पिथौरागढ़ (Pithoragarh)

(B) बागेश्वर (Bageshwar)

(C) अल्मोड़ा (Almora)

(D) नैनीताल (Nainital)

प्रश्न 02: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में निम्नलिखित किस शहर में श्री रामराजा लोक (Sri Ramraja Lok) निर्माण का शिलान्यास किया है?

Advertisment

(A) माण्डव (Mandav)

(B) अमरकंटक (Amarkantak)

(C) चंदेरी (Chanderi)

(D) ओरछा (Orchha)

प्रश्न 03: हाल ही में निम्नलिखित किस देश में कथित खालिस्तान जनमत संग्रह (Khalistan Referendum) के आयोजन को वहां की सरकार ने मंजूरी नहीं मिलने के बाद रद्द कर देना पड़ा?

(A) ब्रिटेन (Britain)

(B) ऑस्ट्रेलिया (Australia)

(C) यूएसए (USA)

(D) कनाडा (Canada)

प्रश्न 04: वैश्विक निवेश बैंक मार्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की विकास दर कितनी अनुमानित की है?

(A) 6.4 फीसदी (6.4 Percent)

(B) 7.4 फीसदी (7.4 Percent)

(C) 8.4 फीसदी (8.4 Percent)

(D) 9.4 फीसदी (9.4 Percent)

प्रश्न 05: पूर्वोत्तर भारत के इस किस राज्य में परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ‘रोमन स्क्रिप्ट फॉर कोकबोरोक चोबा’ यानी ‘कोकबोरोक भाषा के लिए रोमन लिपि’ (Roman Script for Kokborok Language) अपनाने की इजाजत की मांग की जा रही है?

Advertisment

(A) मणिपुर (Manipur)

(B) मिजोरम (Mizoram)

(C) त्रिपुरा (Tripura)

(D) मेघालय (Meghalaya)

प्रश्न 06: उद्यमिता को बढ़ावा देने और मजबूत करने में योगदान देने के लिए ‘डॉ वी.जी. पटेल मेमोरियल अवार्ड-2023’ हाल ही में निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया है?

(A) सत्यजीत मजूमदार (Satyajit Majumdar)

(B) शांता थोटम (Shanta Thoutam)

(C) रतन टाटा (Ratan Tata)

(D) सुभाष रुणवाल (Subhash Runwal)

प्रश्न 07: पुरुष हॉकी फाइव्स एशिया कप 2023 (Men's Hockey5s Asia Cup) की विजेता टीम निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(A) भारत (India)

(B) पाकिस्तान (Pakistan)

(C) मलेशिया (Malaysia)

(D) कजाकिस्तान (Kazakhstan)

प्रश्न 08: हाल ही में आकाशवाणी और समाचार सेवा प्रभाग का प्रधान महानिदेशक (Principal Director General of All India Radio and News Services Division) निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?

Advertisment

(A) अरुण प्रभाकर (Arun Prabhakar)

(B) हेमेन्द्र अजारिया (Hemendra Ajaria)

(C) वसुधा गुप्ता (Vasudha Gupta)

(D) रश्मि लपालीकर (Rashmi Lapalikar)

प्रश्न 09: सहज ऋण उपलब्धता की सुविधा प्रदान करने के लिए जीएसटी सहाय ऐप (GST Sahay App) लॉन्च करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक निम्नलिखित में कौन-सा है?

(A) केनरा बैंक (Canara Bank)

(B) बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India)

(C) बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda)

(D) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

प्रश्न 10: अंतरराष्ट्रीय दान दिवस (International Day of Charity) प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 03 सितंबर (September 03)

(B) 04 सितंबर (September 04)

(C) 05 सितंबर (September 05)

(D) 06 सितंबर (September 06)

05 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्नोंकेउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) नैनीताल (Nainital)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (D) ओरछा (Orchha)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (D) कनाडा (Canada)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (A) 6.4 फीसदी (6.4 Percent)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) त्रिपुरा (Tripura)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (A) सत्यजीत मजूमदार (Satyajit Majumdar)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (A) भारत (India)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) वसुधा गुप्ता (Vasudha Gupta)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (D) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans):(C) 05 सितंबर (September 05)

ये भी पढ़ें:

>> Hindi Current Affairs MCQs: 04 सितंबर, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 03 सितंबर, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 02 सितंबर, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 01 सितंबर, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 31 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

hindi current affairs mcqs, 05 september 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn, 05 september ka current affairs

Hindi Current Affairs MCQs Hindi Current Affairs Vastunishth Prashn current affairs mcq today in hindi ghatnachakra mcq september 2023 current affairs mcqs september 2023 current affairs mcqs in hindi september 2023 latest current affairs mcq 05 september 2023 current affairs mcqs in hindi 05 september ka current affairs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें