Hindi Current Affairs MCQs – 04 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 04 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
04 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
यहां प्रस्तुत प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में किस मिनीरत्न (Miniratna) सार्वजनिक उपक्रम को को ‘नवरत्न’ (Navratna) का दर्जा प्रदान किया गया है?
(A) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India – AAI)
(B) एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Antrix Corporation Limited – ACL)
(C) भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited – BCCL)
(D) राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited – RCFL)
प्रश्न 02: क्रिकेट की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेट खिलाड़ी डेनिएल मैकगैही (Danielle McGahey – First transgender cricket player to play international cricket) निम्नलिखित किस देश की ओर से क्रिकेट खेलती हैं?
(A) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(B) कनाडा (Canada)
(C) इंग्लैण्ड (England)
(D) आयरलैंड (Ireland)
प्रश्न 03: हाल ही में क्लाइमेट फुटबॉल कप 2023 (Climate Football Cup 2023) का आयोजन कहां किया गया?
(A) शिमला (Shimla)
(B) अमृतसर (Amritsar)
(C) लेह (Leh)
(D) गंगटोक (Gangtok)
प्रश्न 04: स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री आर.के षणमुगम चेट्टी (RK Shanmugam Chetty, the first Finance Minister of Independent India) की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा तमिलनाडु के किस शहर में किया गया?
(A) चेन्नई (Chennai)
(B) मदुरै (Madurai)
(C) तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli)
(D) कोयंबटूर (Coimbatore)
प्रश्न 05: एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में पारी के लिहाज से सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) स्टीवन स्मिथ (Steven Smith)
(B) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
(C) बेन स्टोक्स (Ben stokes)
(D) बाबर आजम (Babar Azam)
प्रश्न 06: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 71वां संस्करण, मिस वर्ल्ड 2023, (Miss World 2023 – 71st Edition of Miss World Pageant,) 8 दिसंबर 2023 को भारत के किस शहर में में आयोजित किया जाएगा?
(A) आगरा (Agra)
(B) श्रीनगर (Shrinagar)
(C) मनाली (Manali)
(D) बेंगलुरु (Bengaluru)
प्रश्न 07: टेस्ट क्रिकेट में तटस्थ अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायरों में शामिल भारत के पीलू रिपोर्टर (Piloo Reporter) का हाल ही में कहां निधन हो गया?
(A) गोवा (Goa)
(B) भोपाल (Bhopal)
(C) मुम्बई (Mumbai)
(D) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न 08: लम्बे समय से कोलन और लिवर कैंसर की समस्या से जूझ रहे निम्नलिखित किस देश के पूर्व क्रिकेट कैप्टन हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) का 49 वर्ष की अवस्था निधन हो गया?
(A) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
(B) ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe)
(C) न्यूजीलैंड (New Zealand)
(D) वेस्ट इंडीज (West Indies)
प्रश्न 09: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भारत के किस शैक्षणिक संस्था को ‘मानित विश्वविद्यालय’ यानी डीम्ड यूनिवर्सिटी (Deemed University) का दर्जा प्रदान किया गया है?
(A) नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Fashion Technology – NIFT)
(B) राष्ट्रिय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training – NCERT)
(C) भारतीय फिल्म तथा टेलिविज़न संस्थान (Indian Film and Television Institute – IFTI)
(D) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इंस्टीट्युट ऑफ़ स्पोर्ट्स (Netaji Subhash Chandra Bose Institute of Sports – NSCBIS)
प्रश्न 10: वर्ष 2023 में 4 सितंबर से 17 सितंबर तक आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 (IWF World Weightlifting Championships 2023) का आयोजन निम्नलिखित में से कहां किया जाएगा?
(A) बर्लिन (Berlin)
(B) रियाद (Riyadh)
(C) मियामी (Miami)
(D) काहिरा (Cairo)
04 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited – RCFL)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) कनाडा (Canada)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) लेह (Leh)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (D) कोयंबटूर (Coimbatore)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (D) बाबर आजम (Babar Azam)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) श्रीनगर (Shrinagar)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) मुम्बई (Mumbai)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) राष्ट्रिय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training – NCERT)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) रियाद (Riyadh)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 04 september 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 current affairs mcqs in hindi, september 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn, 04 september ka current affairs