/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Hindi-Current-Affairs-MCQs-03-September-2023.jpg)
Hindi Current Affairs MCQs - 03 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 03 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
03 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्न
यहांप्रस्तुतप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं।
प्रश्न 01: “एकराष्ट्र, एकचुनाव” (One Nation, One Election) कीसंभावनाओंकापतालगानेकेलिएकेंद्रसरकारनेनिम्नलिखितकिसकीअध्यक्षतामेंआठसदस्यीयसमिति(8 Member Committee) कागठनकियाहै?
(A) अमित शाह (Amit Shah)
(B) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)
(C) जे.पी. नड्डा (J.P. Nadda)
(D) रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind)
प्रश्न 02: महिलास्व-सहायतासमूहोंद्वारासंचालितदेशकापहलाटोलप्लाजा (Country's first toll plaza run by women self-help groups) हालहीमेंनिम्नलिखितकिसराज्यमेंआरंभकियागयाहै?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(D) राजस्थान (Rajasthan)
प्रश्न 03: डूरंडकप 2023 (Durand Cup 2023) कीट्रॉफीकीविजेताटीमनिम्नलिखितमेंकौन-सीहै?
(A) पंजाब एफसी (Punjab FC)
(B) ईस्ट बंगाल (East Bengal)
(C) मोहन बागान (Mohun Bagan)
(D) जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC)
प्रश्न 04: हालहीमेंभीषणतूफानसाओला(Saola Typhoon) केकारणनिम्नलिखितकिसमहत्वपूर्णव्यापारिकशहरकीहवाईउड़ानें, स्कूल-कॉलेजऔरवित्तीयसंस्थानबंदकरदीगई?
(A) सान फ्रांसिस्को (San Francisco)
(B) पोर्ट ऑफ़ स्पेन (Port of Spain)
(C) हांगकांग (Hong Kong)
(D) लिस्बन (Lisbon)
प्रश्न 05: खाद्यमानकसंस्था ‘फूडसेफ्टीएंडस्टैंडर्डअथॉरिटी’ (Food Safety and Standards Authority) नेबिहारकेकिसरेलवेस्टेशनकोकोउच्चगुणवत्तायुक्तखान-पानसेवामुहैयाकरानेकेलिएबेहतरीनस्टेशनकापुरस्कार (Best Station Award) प्रदानकियाहै?
(A) मुजफ्फरपुर (Muaffarpur)
(B) दानापुर (Danapur)
(C) राजेंद्रनगर (Rajendra Nagar)
(D) भागलपुर (Bhagalpur)
प्रश्न 06: 01 सितंबर 2023 कोगृहमंत्रीअमितशाहनेनिम्नलिखितकिसशहरसे“मेरीमाटीमेरादेश” (Meri Maati Mera Desh) कार्यक्रमकेअंतर्गतअमृतकलशयात्रा(Amrit Kalash Yatra) काशुभांरभकिया?
(A) गांधीनगर (Gandhinagar)
(B) वाराणसी (Varanasi)
(C) नई दिल्ली (New Delhi)
(D) अमृतसर (Amritsar)
प्रश्न 07: हालहीमेंस्वास्थ्यसेवामेंविशिष्टऔरउल्लेखनीययोगदानकेलिएरेमनमैग्सेसेपुरस्कार 2023 (Ramon Magsaysay Award 2023) सेसम्मानितकैंसरविशेषज्ञडॉक्टरआर. रविकन्नन(Doctor R. Ravi Kannan) निम्नलिखितकिसराज्यकेरहवासीहैं?
(A) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
(B) पंजाब (Punjab)
(C) असम (Assam)
(D) गुजरात (Gujarat)
प्रश्न 08: हालहीमेंअंतर्राष्ट्रीयरैकिंगमेंविश्वनाथनआनंदसेआगेनिकलकरविश्वरैकिंगमेंआठवेंस्थानपरपहुंचनेवालेऔरभारतकेशीर्षशतरंजखिलाड़ीबननेवालेग्रैंडमास्टरनिम्नलिखितमेंसेकौनहैं?
(A) दिव्येंदु बरुआ (Dibyendu Barua)
(B) प्रवीण थिप्से (Pravin Thipsay)
(C) अभिजीत कुंटे (Abhijit Kunte)
(D) डी. गुकेश (D. Gukesh)
नोट (Note): विश्वनाथन आनंद जुलाई 1986 से भारत के नंबर एक खिलाडी रहे हैं।
प्रश्न 09: हालहीमेंमूडीजइन्वेस्टर्ससर्विस(Moody's Investors Service) ने 2023 कैलेंडरवर्षकेलिएभारतकाविकासअनुमान 5.5 प्रतिशतसेबढ़ाकरकितनाकरदियाहै?
(A) 5.7 प्रतिशत (5.7 Percent)
(B) 6.7 प्रतिशत (6.7 Percent)
(C) 7.7 प्रतिशत (7.7 Percent)
(D) 8.7 प्रतिशत (8.7 Percent)
प्रश्न 10: हालहीमेंनिम्नलिखितकिसअफ्रीकीदेशमेंसैनिकविद्रोहकेबादसेनाअधिकारियोंनेजनरलब्राइसओलिगुईन्गुएमा(General Brice Oligui Nguema) कोकार्यवाहकनेताघोषितकियाहै?
(A) नाइजर (Niger)
(B) अंगोला (Angola)
(C) गैबॉन (Gabon)
(D) सूडान (Sudan)
प्रश्न11: हालहीमेंसर्वोच्चन्यायालयनेबिहारकेराष्ट्रीयजनतादल (Rashtriya Janata Dal - RJD) केकिसनेताको 1995 केदोहरेहत्याकांडमामलेमेंआजीवनकारावासकीसजासुनाईहै?
(A) रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh)
(B) जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh)
(C) शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari)
(D) प्रभुनाथ सिंह (Prabhunath Singh)
03 सितंबर 2023 करेंटअफेयर्सवस्तुनिष्ठप्रश्नोंकेउत्तरयहांदेखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) मोहन बागान (Mohun Bagan)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) हांगकांग (Hong Kong)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) राजेंद्रनगर (Rajendra Nagar)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) असम (Assam)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (D) डी. गुकेश (D. Gukesh)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) 6.7 प्रतिशत (6.7 Percent)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) गैबॉन (Gabon)
प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (D) प्रभुनाथ सिंह (Prabhunath Singh)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 03 september 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn, 03 september ka current affairs, 03 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स mcqs, करेंट अफेयर्स mcqs 2023, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, करेंट अफेयर्स 03 सितंबर 2023
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें