/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-182-1.jpg)
मुंबई। इस महीने दिल्ली से शुरू हुई बहु चरणीय साइकिल दौड़ ‘हिंदायन’ महाराष्ट्र के ठाणे में पहुंच गई है और रविवार को पुणे में इसका समापन होगा। जाने माने ‘टूर डी फ्रांस’ की तर्ज पर ‘हिंदायन’ के पहले संस्करण की शुरुआत पांच फरवरी को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक से हुई थी और यह आगरा, जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद और सूरत होते हुए बृहस्पतिवार शाम ठाणे पहुंची।
19 फरवरी को होगा दौड़ का समापन
‘हिंदायन’ के साइकिल चालकों में कुछ भारतीय थलसेना और नौसेना के कर्मी भी हैं। ये साइकिल चालक शनिवार को ठाणे से मुंबई रवाना होंगे और इस दौड़ का समापन 19 फरवरी को पुणे में होगा। दौड़ के आयोजक विष्णुदास चापके ने बताया कि उन्हें महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) से मुंबई के ऐतिहासिक बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर साइकिल चलाने की अनुमति मिल गई है और ‘हिंदायन’ के साइकिल चालक 18 फरवरी को वहां साइकिल चला सकेंगे।
साइकिल चालकों के लिए प्रतिबंधित
उन्होंने बताया कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतिभागियों को यमुना एक्सप्रेसवे पर साइकिल चलाने की अनुमति दी थी जो आम तौर पर साइकिल चालकों के लिए प्रतिबंधित है। चापके ने मुंबई एवं आसपास के शहरों के लोगों से ‘हिंदायन’ की ‘जॉय राइड’ में शामिल होने का आह्वान किया, जो मुफ्त है लेकिन इसके लिए पंजीकरण आवश्यक है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें