Advertisment

Hina Khan की ईद पर पहली रसोई, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें, लिखा- दुल्हन ऑन ड्यूटी

author-image
Bansal news

Hina Khan की ईद पर पहली रसोई, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें, लिखा- दुल्हन ऑन ड्यूटी

Advertisment

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की है। हिना खान शादी के अगले दिन ही काम पर लौट आई हैं। वह शादी के अगले दिन ही एक इवेंट अटेंड करने पहुंची थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी शादी की वीडियो भी शेयर की थी। अब हिना खान ने शादी के बाद की पहली ईद या यूं कहें कि अपनी पहली रसोई की झलक दिखाई है। हिना ने हाल ही में फैंस के साथ ईद की कुछ फोटोज शेयर की है। जिसमें वह हाथों में सलाद की प्लेट लिए नजर आ रही है। हिना ने प्लेट में गाजर और खीरे को सजाया हुआ है। साथ ही वह सोफे पर बैठी हुई हैं।हिना खान ने फोटो के साथ लिखा है 'दुल्हन ऑन ड्यूटी' जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिना खान ससुराल में है और ईद पर उनकी यह पहली रसोई हो सकती है। एक्ट्रेस के लुक पर नजर डाले हैं, तो उन्होंने पीच कलर का सिंपल सा चिकनकारी सूट पहना है। वह बिल्कुल सिम्पल लग रही हैं। इसी के साथ हिना खान ने अपने डाइनिंग टेबल की तस्वीर भी दिखाई है। जिसमें टेबल पर प्लेटस लगी हुई है। हो सकता है हिना खान ने अपने ससुराल में इफ्तार की पार्टी रखी हो।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें