/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-1-27-1.jpg)
Himesh Reshammiya Comeback: बॉलीवुड इंडस्ट्री में म्यूजिशियन से एक्टर बने हिमेश रेशमिया ( Himesh Reshammiya) एक बार फिर फिल्मों मे वापस लौट रहे है जहां पर हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म द एक्सपोज़ फ्रैंचाइज़ी के पार्ट ‘BADASS रविकुमार’ का टीजर सामने आया है जिसके दमदार टीजर में हिमेश की वापसी तय हो गई है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
यहां पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म ‘BADASS रविकुमार’ के टीजर की वीडियो पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ हिमेश रेशमिया इज बैक ... ‘BADASS रविकुमार’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी... उनकी नई फिल्म में HimeshReshammiya बनाम 10 खलनायक हैं: TheXpose फ्रेंचाइजी की अगली इंस्टॉलमेंट... टाइटल BadassRaviKumar... टाइटल अनाउंसमेंट टीज़र देखें...”। यहां पर खबर मिल रही है कि, टीजर आने के बाद पहला गाना ButterflyTitiliyan और ट्रेलर जल्द ही आउट होगा.” फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक और स्टोरी भी हिमेश रेशमिया की है।
यहां पर देखें टीजर
[video width="510" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/CJqrX2vPNET58k7H.mp4"][/video]
एक्शन पैक्ड टीजर
आपको बताते चलें कि, हिमेश रेशमिया की नई फिल्म‘BADASS रविकुमार’ का टीजर काफी दमदार लग रहा है. एक्शन पैक्ड टीजर में एंटेरटेनमेंट डोज भी है. हिमेश का लुक भी जबरदस्त लग रहा है. टीजर में शोले फिल्म के डॉयलाग गब्बर आ जाएगा की तरह ही हिमेश की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है कि 50 कोस दूर जब कोई अपनी हरामीगिरी दिखाता है तो उसके अंटर पंटर बोलते हैं सुधर जा नहीं तो रविकुमार आ जाएगा बता दें कि, टीजर में हिमेश मजेदार डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं। तो वहीं पर फिल्म के अगले साल 2023 में रिलीज होने की अपडेट मिली है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें