Advertisment

Himalaya Herbs Benefits: हिमालय में समाया है गंभीर बीमारियों का इलाज, जानिए जड़ी बूटी रेवंद चीनी के बारे में

author-image
Bansal News
Himalaya Herbs Benefits: हिमालय में समाया है गंभीर बीमारियों का इलाज, जानिए जड़ी बूटी रेवंद चीनी के बारे में

Revand Chini Herbs Benefits: स्वास्थ्य के नजरिए से हर कोई अपनी डाइट को संतुलित रखता है लेकिन हिमालय भी अपनी जड़ी-बूटियों के चमत्कार के बारे में जाना जाता है। ऐसी एक जड़ी -बूटी में शुमार रेवंद चीनी ( Revand Chini ) का नाम आता है जो कई गंभीर बीमारियों को जड़ से मिटाने में मदद करती है। वही पर इस प्रकार की जड़ी-बूटी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते है।

Advertisment

जानिए कहां मिलती है रेवंद चीनी

आपको बताते चलें, हिमालय की जड़ी-बूटी को अंग्रेजी में रूबर्ब जड़ी बूटी (Rhubarb) कहते हैं जो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, सिक्किम, असम जैसे राज्यों में अत्यधिक पाई जाती है। इसे राज्यों के हिसाब से अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे- डोलू, अर्चा, रेवातिका। सदियों से जहां पर इस जड़ी-बूटी का प्रयोग औषधि बनाने में किया जाता है वहीं पर सेहत को तंदरूस्त रखने में कारगार है। गंभीर बीमारियों के अलावा इसका सेवन करने से कई फायदे मिलते है।

आइए जानते है रेवंद चीनी के फायदों के बारे में

1- कम होगा दांतों का दर्द:

औषधीय गुणों से भरपूर रेवंद चीनी का सेवन करना बेहद लाभदायक होता है अगर आपके दांतों में असहनीय दर्द हो रहा है तो आप रेवंद चीनी का सेवन चूर्ण बनाकर दांतों पर कर सकते है जिससे आपको दर्द पर राहत मिलेगी। इसके अलावा, मुंह से आने वाली दुर्गंध, झनझनाहट, आदि जैसी समस्याओं को भी खत्म कर सकती है।

 2- घाव जल्दी भरने में मददगार:

इस जड़ी-बूटी का सेवन आपकी चोट और घाव पर भी राहत देता है। यहां पर रेवंद चीनी को उपयोग में लेने के लिए सबसे पहले इसकी जड़ों को पीसना होगा और फिर इसे घाव पर लगाना होगा। जिससे आपका घाव धीरे-धीरे भरने लगता है तो वहीं किसी बडे़ घाव के दर्द को भी कम करता है।

Advertisment

 3- डाइजेशन को रखे हेल्दी:

आयुर्वेद में जड़ी बूटी का अलग ही स्थान है इसका सेवन आप चूर्ण के तौर पर खाने के बाद करते है तो आपको पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है तो इसका सेवन करने से यह समस्या दूर हो सकती है। साथ ही इसका सेवन करने से आपको वजन घटाने में फायदा मिलता है।

4-बवासीर के मरीजों के लिए फायदेमंद:

वैसे तो रेवंद चीनी का सेवन कई बीमारियों का हल होता है इसका सेवन आप गंभीर बीमारियों से एक बवासीर के लिए भी कर सकते है जो मरीजों के लिए यह जड़ी-बूटी बहुत लाभकारी है। बवासीर में आपको मल से खून आने की दिक्कत ज्यादा होती है तो इसका सेवन करने से समस्या झट से दूर हो सकती है और दर्द से भी राहत मिल सकती है।

पढ़ें ये भी खबर-

Ramayana Movie Update: आदिपुरुष की कंट्रोवर्सी के बाद क्या बोले निर्देशक नितेश तिवारी, नहीं होगी किसी की भावनाएं आहत

Advertisment

Ekta Kapoor: फिल्म ‘वृषभ’ में अभिनेता रोशन मेका की एंट्री, निभाने जा रहे है ये बड़ा किरदार

Chandrayan-3: पंजाब के सरकारी स्कूलों के 40 छात्र बनेंगे चन्द्रयान-3 की सफलता के गवाह

Coal Scam: कांग्रेस पूर्व राज्यासभा सदस्य पर आरोप तय, इस दिन सजा पर होगी बहस

Advertisment

Diabetes In Children: बच्चों में बढ़ रहा है डायबिटीज का खतरा, ​जानें क्यों कम उम्र में हो रही डायबिटीज

Himalayan rhubarb Himalayan Rhubarb benefits Himalayan rhubarb in Hindi Himalayan rhubarb use Revand Chini Hurbs Benefits Revand chini uses Revand chini uses for skin
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें