Advertisment

Earthquake in Himachal: फिर हिली हिमाचल की धरती, रिक्टर स्केल पर 2.9 दर्ज की गई तीव्रता

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप से धरती हिल गई है। बीती रात चंबा जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

author-image
Bansal news
Earthquake in Himachal: फिर हिली हिमाचल की धरती, रिक्टर स्केल पर 2.9 दर्ज की गई तीव्रता

शिमला हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप से धरती हिल गई है। बीती रात चंबा जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार भूकंप रात 9.15 बजे कुछ सेकेंड के लिए आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई। इसका केंद्र जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे था।

Advertisment

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। चंबा जिला भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। इस जिले में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं।

दरअसल, पूरा हिमाचल भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है और जोन चार व पांच में शामिल है। साल 1905 में राज्य के कांगड़ा और चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।

3 महीने में 15 बार आया भूकंप

हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन महीनों में आए भूकंप के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून, जुलाई और अगस्त महीने में हिमाचल प्रदेश में 15 बार भूकंप आ चुका है।

Advertisment

आमतौर पर इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से 4 तक होती थी. जून महीने में तीन, जुलाई महीने में आठ और अगस्त महीने में चार बार भूकंप आए. हैरान करने वाली बात ये है कि देश में जुलाई महीने में सबसे ज्यादा भूकंप हिमाचल में दर्ज किए गए. जुलाई में देश में 57 भूकंप आए, जिनमें से सबसे ज्यादा आठ भूकंप हिमाचल में आए।

मई में राज्य को मिली राहत

हिमाचल प्रदेश से सटे पड़ोसी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के आंकड़े ज्यादा भयावह हैं। पिछले तीन महीनों में उत्तराखंड में 25 और जम्मू-कश्मीर में 16 भूकंप आए। अगस्त में जहां हिमाचल में चार बार भूकंप आए, वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन बार और उत्तराखंड में 15 बार भूकंप आए। जुलाई में हिमाचल में आठ, जम्मू-कश्मीर में तीन और उत्तराखंड में सात बार भूकंप आए।

जून महीने में हिमाचल और उत्तराखंड में तीन-तीन बार भूकंप आए, जबकि जम्मू-कश्मीर में 10 बार भूकंप आए। मई का महीना हिमाचल के लिए राहत भरा रहा। इस महीने यहां कोई भूकंप नहीं आया, जबकि उत्तराखंड में सात और जम्मू-कश्मीर में एक बार भूकंप आया।

Advertisment

Earthquake, Himachal Pradesh news, Chamba, Earthquake, Himachal Pradesh, Earthquake In Himachal Pradesh, Earthquake In Chamba, Himachal Pradesh Earthquake Latest News

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: राजस्थान में आज से भारी बारिश पर लगेगा ब्रेक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात

Advertisment

Canada-India Tension: 30 भारतीय कंपनियों की बढ़ी चिंता! लगा है इतने करोड़ का दांव, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan Loot: राजस्थान के इस मंदिर में सोने-चांदी लूट ले गए बदमाश, पुजारियों पर भी किया हमला

himachal pradesh himachal pradesh news earthquake Earthquake in Himachal Pradesh chamba Earthquake In Chamba Himachal Pradesh Earthquake Latest News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें