Advertisment

Himachali Badane Recipe: बप्पा के भोग के प्रसाद में बनाएं हिमाचली बदाने, यहां है बनाने की विधि

इस गणेश चतुर्थी हिमाचली बदाने से भगवान् को भोग लगाएं. हिमाचली बदाने हिमाचल की बहुत ही फेमस डिश है, किसी भी शुभ काम में यह जरूर बनता है.

author-image
Bansal news
Himachali Badane Recipe: बप्पा के भोग के प्रसाद में बनाएं हिमाचली बदाने, यहां है बनाने की विधि

Himachali Badane Recipe: गणेश चतुर्थी हर साल बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. और कई तरह की मिठाइयां भी बनती है. तो क्यों न इस गणेश चतुर्थी हिमाचली बदाने से भगवान् को भोग लगाएं. हिमाचली बदाने हिमाचल की एक बहुत ही फेमस डिश है वहां के किसी भी शुभ काम में यह मीठा जरूर बनता है. यह डिश काफी स्वादिष्ट होता है. तो आइये जानते हैं इस डिश को कैसे बनाते हैं:

Advertisment

बदाने का मीठा हिमाचल की एक बहुत ही फेमस डिश है वहां के किसी भी शुभ काम में यह मीठा जरूर बनता है यह बहुत ही टेस्टी खाने में लगता है हिमाचली धाम के लौंग मीठे के तौर पर तो खाते ही हैं पर वहां पर लौंग इसे चावल के साथ भी बड़े चाव से खाते हैं ।

हिमाचली बदाने बनाने की सामग्री

बेसन

चीनी

लौंग, इलायची

केसर के धागे

हल्दी पिसी हुई

ऑरेंज, कलर

गुलाब जल

पिस्ता

बादाम

काजू

गरी कटी हुई

ऑयल

ये भी पढ़ें:

Gud Ke Laddu Recipe For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के मौके पर भोग के प्रसाद में बनाएं गुड़ के लड्डू, जानिए बनाने की विधि

हिमाचली बदाने बनाने की विधि

सबसे पहले बेसन पानी मिलाकर उसका गाढ़ा सा घोल बना लेंगे.

अब उस घोल को कुछ देर के लिए छोड़ देंगे.

इसके बाद चाशनी बनाने के लिए पैन को में पानी और चीनी मिलाएंगे।

उसके बाद पानी में लौंग, इलाइची और केसर डालकर 2 मिनट खोला लेंगे फिर गैस बंद कर देंगे

Advertisment

बेसन के घोल में थोड़ा पानी डालकर उसे फ्लोरिंग कंसिस्टेंसी मे ले आए,अब उसको 3 पार्ट में कर लेंगे। एक पार्ट में हल्दी मिलाकर पीला रंग बनाए, कढ़ाई में ऑयल डाल कर गर्म करेंगे फिर मध्यम आंच पर किसी मोटे छेद करछी ले कर कढ़ाई के ऊपर रखेंगे और फिर बेसन के घोल को किसी चम्मच से धीरे धीरे उसके ऊपर डालेंगे.

अब उन छोटे-छोटे बूंदी के दाने को क्रिस्पी होने तक तल के निकाल लेंगे, इस तरह हमारी पीले रंग की बुंदियां बन जाएँगी.

दूसरे पार्ट में थोड़ा ऑरेंज कलर मिलाएंगे और उससे भी उसी तरह पेस्ट को डालकर ऑरेंज कलर की बुंदिया बनाकर निकाल लेंगे।

Advertisment

अब तैयार बूँदीयो को गर्म गर्म चाशनी में डाल देंगे

अब गुलाब जल डालकर अच्छे से चाशनी में सारी बूंदीयां को मिला लेंगे।

फिर मेवा को काटकर कढ़ाई में दो चम्मच देशी घी डालकर उसे धीमी आंच पर रोस्ट कर लेंगे ।

अब तैयार रसदार बूंदी में मेवा मिलाकर सर्व करेंगे।

ये भी पढ़ें:

Chanderi Festival: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है चंदेरी महोत्सव, बनते देख सकेंगे चंदेरी की साड़ियां, DJ Night’s के साथ ये होगी खासियत

Stock Market Decline: शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट? जानें यहां

Parliament Special Session: महिला आरक्षण विधेयक पर आज होगी बहस, सीतारमण-ईरानी रखेंगी सरकार का पक्ष

Advertisment

Weather Update Today: राजस्थान में आज से भारी बारिश पर लगेगा ब्रेक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Viral Video: Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट में दिया था अहम योगदान अब बेच रहा है इडली, वीडियो हुआ वायरल

Himachali Badane Recipe, हिमाचली बदाने, Himachali Badane Recipe, Himachali Badane Recipe For Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi Food Recipe, Ganesh Chaturthi 2023, 

ganesh chaturthi 2023 Ganesh Chaturthi Food Recipe Himachali Badane Recipe Himachali Badane Recipe For Ganesh Chaturthi हिमाचली बदाने
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें