/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-111.jpg)
Himachal Pradesh Winter Session: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हिमाचल प्रदेश की नई सरकार की 14वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 से 24 दिसंबर तक होगा जिसका आदेश सरकार की ओर से जारी किया गया है।
शीतकालीन सत्र में निर्वाचित सदस्यों को दिलाई जाएगी शपथ
आपको बताते चलें कि, होने वाले दो दिनी नव निर्वाचित सदस्यों को भी शपथ दिलवाई जाएगी. 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। आपको बताते चलें कि, यहां तय कार्यक्रम के मुताबिक, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद 14वीं विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष ही संभालेंगे. शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार के कंधों पर ही होगी. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद विधानसभा सदन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण भी होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/FkFYnr6aAAA3Da7.png)
जाने तीसरे दिन कैसा रहेगा सत्र
आपको बताते चलें कि, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन 24 दिसंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार शोकोद्गार के साथ शुरूआत होगी तो वहीं पर नव निर्वाचित सदस्य विधायक विधायी कार्यों के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके अलावा नव निर्वाचित सदस्यों को इस सत्र के दौरान मुद्दों में बोलने का मौका भी मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें