/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-46-1.jpg)
शिमला। Himachal Pradesh SnowSliding हिमाचल प्रदेश के लाहौल एवं स्पीति जिले के शिंकुला-दारचा मार्ग पर रविवार शाम हिमस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य अब भी लापता है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के चीका गांव में हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन दिहाड़ी मजदूर बर्फ में दब गए।
जाने आपदा अभियान केंद्र का बयान
राज्य आपदा अभियान केंद्र के अनुसार, नेपाल के राम बुद्ध और चंबा के निवासी राकेश के शव बरामद हो गए हैं, जबकि नेपाल निवासी पासंग छेरिंग लामा (27) लापता हैं और उनके बर्फ में दबे होने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों से लैस एक दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान को अंजाम दिया। रात में तापमान और दृश्यता कम होने के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया था, जो सोमवार सुबह फिर शुरू किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें