शिमला। Himachal Pradesh Rain हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने के बाद 50 से अधिक फंसे हुए लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बचा लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।शेहनु गोउनी गांव में बृहस्पतिवार को बादल फटने की घटना हुई थी जिससे कई जगहों पर भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो गईं।
जानिए कैसे बचाया लोगों को
अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ का एक दल 15 किलोमीटर पैदल चलकर फंसे हुए लोगों को बचाने पहुंचा और 15 बच्चों समेत सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।बारिश से संबंधित एक अन्य घटना में, बलाद नदी में पानी के तेज प्रवाह के कारण औद्योगिक बद्दी क्षेत्र और पिंजौर को जोड़ने वाला बद्दी स्थित मारनवाला पुल शुक्रवार को गिर पड़ा।अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Another video of house collapsed in Anni, Kullu.#HimachalPradesh #shimla #HimachalDisaster #HimachalFloods #Landslide #Kullu pic.twitter.com/FFHtsc5JCd
— Anil Kumar Verma (@AnilKumarVerma_) August 24, 2023
24 अगस्त तक बारिश में इतनी गई बारिश
बद्दी के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”मारनवाला पुल बह गया है और यातायात को कालका-कालूझंडा-बरोटीवाला मार्ग पर मोड़ा गया है।”राज्य में भारी बारिश के कारण 709 सड़कें बंद हैं। हिमाचल प्रदेश में 24 जून से हुई मानसून की शुरुआत से 24 अगस्त तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 242 लोगों की जान चली गई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को अकेले 2,829 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Massive devastation due to heavy rains in Mandi of Himachal Pradesh. #HimachalPradesh #HimachalDisaster pic.twitter.com/MWrFiqeJwU
— Neeraj ( Writer/YouthMindset4Peace) #ActOnClimate (@Neeraj10z) August 15, 2023
Himachal weather update, himachal weather news, rain in himachal, rainfall alert in himachal, shimla weather news, shimla weather update