Advertisment

Himachal Pradesh News: लाहौल-स्पीति गांव की जमीन धंसी, निवासियों ने भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग की

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के लिंडुर गांव में जमीन धंसने के कारण 16 में से नौ घरों में दरारें आ गई है।

author-image
Bansal news
Himachal Pradesh News: लाहौल-स्पीति गांव की जमीन धंसी, निवासियों ने भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग की

शिमला हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के लिंडुर गांव में जमीन धंसने के कारण 16 में से नौ घरों में दरारें आने के बाद निवासियों ने संकट के कारण का पता लगाने के लिए भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग की है। गांव के लगभग 70 निवासी खुले में सोने को मजबूर हैं क्योंकि उन्हें अपने घर गिरने का डर है।

Advertisment

ग्रामीणों ने ये बताया 

ग्रामीणों ने कहा कि दरारों के कारण उनकी कृषि भूमि भी क्षतिग्रस्त हो गई है। गोहरमा ग्राम पंचायत की प्रधान सरिता ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'जून/जुलाई में गांव की परिधि में दरारें देखी गईं तथा वे और चौड़ी हो गईं, जिससे घरों को खतरा हो गया। गांव के 16 में से नौ घरों में दरारें आ गई हैं और इनमें से चार को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है।'

पास के जहमला नाले से पानी का रिसाव

उन्होंने कहा, “पास के जहमला नाले से पानी का रिसाव, जिसमें हर साल बाढ़ आती है, दरारों के लिए जिम्मेदार हो सकता है, लेकिन इसका पता केवल भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण से ही लगाया जा सकता है। हमने अधिकारियों से क्षेत्र के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का अनुरोध किया है।''

सुरक्षित स्थानों पर जाने का दिया गया है विकल्प 

लाहौल और स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि गांव में कुछ घरों में दरारें आ गई हैं और अधिकारियों ने मौके का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों के घरों में दरारें आ गई हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने का विकल्प दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी दूसरी जगह नहीं गया है।

Advertisment

कुमार ने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है लेकिन ग्रामीण डरे हुए हैं। तहसीलदार को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।' उन्होंने कहा, ‘‘हमने सरकार से दो से तीन पंचायत क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली रिसाव की समस्या को दूर करने के लिए जहमला नाले का नहरीकरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

जिला प्रशासन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी को भी अध्ययन करने और उपाय सुझाने के लिए लिखा है।’’ इस साल की शुरुआत में पड़ोसी उत्तराखंड के जोशीमठ में भी इसी तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जब कई घरों, खेतों और सड़कों में बड़ी दरारें आ गईं थीं। इससे शहर में रहना असुरक्षित हो गया था और बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:

Delhi News: फुटओवर ब्रिज से टकराई ट्रक, ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बची लोगों की जान

Advertisment

Thiruvananthapuram Airport: तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उड़ानें आज 5 घंटे के लिए रहेंगी निलंबित, जानें क्या है वजह

Delhi Air Quality: दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, सांस लेने में लोगों को दिक्कत

Tamil Actress Gautami Tadimalla: अभिनेत्री से नेत्री बनीं गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी का छोड़ा दामन, कहा-नहीं मिल रहा समर्थन

Advertisment

Akhilesh Yadav Attacks On Yogi: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, सिर्फ गरीबों के घर गिरा रहा है सीएम का बुलडोजर

himachal pradesh news Mandi joshimath news Lahaul and Spiti Lahaul Spiti news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें