Advertisment

Himachal Pradesh Election 2022: राजस्थान सीएम गहलोत का दावा ! एकतरफा जीत रही है कांग्रेस

author-image
Bansal News
Himachal Pradesh Election 2022: राजस्थान सीएम गहलोत का दावा !  एकतरफा जीत रही है कांग्रेस

जयपुर। Himachal Pradesh Election 2022 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में भी कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है जहां मौजूदा भाजपा सरकार के खिलाफ भयंकर लहर देखने को मिल रही है। गहलोत हाल ही में इन दोनों राज्यों के चुनावी दौरे पर गए थे।

Advertisment

इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘माहौल अच्छा है। हिमाचल में कांग्रेस में जीत रही है चुनाव एकतरफा है।’’ गुजरात के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘... और गुजरात में अच्छा माहौल है। वहां भी सरकार के विरोध में बहुत भयंकर लहर है। हमारा अभियान ठीक चल रहा है। पांच (परिवर्तन संकल्प) यात्राएं निकलीं इन यात्राओं में जो जनता की प्रतिक्रिया देखने को मिली उससे संकेत मिलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वहां लोगों में भावना है कि सरकार ने जो पांच साल तक ... कोरोना में लोगों को बर्बाद कर दिया, वहां बेरोजगारी बहुत भयंकर है। अभी नकली शराब से 70 लोग मारे गए। वे लोग मोरबी हादसे की कोई जांच नहीं करवा रहे...’’ उन्होंने कहा किराज्य सरकार को हादसे की न्यायिक जांच करवानी चाहिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने कारवां चला दिया है उसमें लाखों लोग आ रहे हैं। उससे भी भाजपा वाले विचलित हो गए हैं इसलिए आनन-फानन में कई आरोप लगाते रहते हैं। हमें उनकी कोई चिंता नहीं है। हमारा कारवां चल पड़ा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने जनता से जुड़े महंगाई, बेरोजगारी व शांति-सद्भाव के मुद्दों को लेकर यह यात्रा शुरू की है और इसका बहुत बड़ा असर हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आगामी बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके लिए हितधारकों से परामर्श का दौर बृहस्पतिवार को एक बैठक से होगा। गहलोत के पास वित्त विभाग भी है।

Advertisment
himachal pradesh himachal pradesh election 2022 himachal election himachal elections himachal pradesh election himachal pradesh assembly election 2022 himachal assembly election 2022 himachal election 2022 himachal pradesh election opinion poll 2022 himachal pradesh election 2022 date himachal pradesh election date 2022 himachal election 2022 opinion poll himachal pradesh opinion poll 2022 himachal elections 2022 opinion poll himachal pradesh 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें