Himachal Pradesh Election 2022: आज जहां पर प्रदेश की विधानसभा की 68 सीटों पर मतदान चल रहा है वही पर बर्फीली ठंड के बीच मतदाता बढ़ी संख्या में अपने वोट का प्रयोग करने पहुंच रहे है। वही पर आयोग ने लाहौल- स्पीति के ताशिगंग में भी चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र बनाया है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ माना जा रहा है।
इस केंद्र पर इतने मतदाता दे रहे वोट
आपको बताते चलें कि,भारतीय चुनाव आयोग ने दूरदराज के क्षेत्रों में तीन मतदान सहायक केंद्र बनाए हैं तो वहीं पूरे हिमाचल में 7 हजार 881 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं यहां पर बताते चलें कि, इस बूथ पर 52 मतदाता अपना वोट डालेंगे. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए मतदान को सरल करने के लिए चुनाव आयोग को भी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।
भाजपा-कांग्रेस में घमासान
आपको बताते चलें कि,वर्तमान में भाजपा प्रदेश में सत्ता में है. इस चुनाव में भाजपा अपने विकास के एजेंडे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. बीजेपी प्रदेश की सत्ता में बरकरार रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.। चुनाव की माने तो कांग्रेस लगातार मेहनत कर रही है । हालांकि कांग्रेस से लिए हिमाचल का चुनाव उसके अस्तित्व का चुनाव है क्योकिं पिछले दो चुनावों से कांग्रेस सत्ता में नही थी. इसलिए आज वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने जनता से अपील कर कहा कि आप सभी अपने विकास को मद्देनजर रखते हुए और उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान करें।