शिमला। Himachal Pradesh Earthquake हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंगलवार देर रात 12 बजकर 51 मिनट पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
6.6 तीव्रता का आया सैलाब
इससे पहले, मंगलवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर राज्य में 6.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 156 किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारियों ने बताया कि शिमला, मंडी और कई अन्य स्थानों पर लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Tremors of Earthquake felt in Himachal Pradesh today at 5.5 magnitude.
— Anjali Shree (@shree7_anjali) March 21, 2023
12 जिलों में भूकंप के झटके किए महसूस
आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव सुदेश मोक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य के सभी 12 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि भारत और आस-पास के क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में भूकंप के 10 से अधिक झटके महसूस किए, जिनकी तीव्रता तीन से चार के बीच थी।