अब इस प्रदेश के सीएम हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: हिमाचल (himachal) प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Takur) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ दिन पहले संक्रमित के संपर्क में आने के बाद मैं होम क्वारंटीन था। लेकिन कुछ लक्षण दिखने के बाद कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद से ही वे शिमला स्थित अपने सरकारी आवास में क्वंरनटाइन थे। इसके बाद कुछ लक्षण दिखने के बाद उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह पर कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने का आग्रह किया है। |
Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur tests positive for #COVID19; goes into home isolation. pic.twitter.com/LtCr91C0QN
— ANI (@ANI) October 12, 2020
हिमाचल में कोरोना के अब तक 17,408 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2,687 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।