Advertisment

Todays Latest News: किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 46 लोगों की मौत, 167 लोग घायल, कई लापता

Todays Latest News 14 August: विधान परिषद में बोले कर्नाटक MLC- 2800 कुत्तों को मरवाया, हिमाचल प्रदेश के किनौर जिले में फटे बादल himachal-pradesh-cloudburst-heavy-rainfall-karnataka-mlc-supreme-court-order-stray-dog- mp cg up weather hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Today News 14 August

Today News 14 August

Todays Latest News 14 August 2025: पढ़ें 14 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

Advertisment

किश्तवाड़ में अब तक 46 लोगों की मौत

kishtwar cloud burst hindi newsजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। 167 लोग घायल हैं और कई लापता हैं। सेना और NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

SC का आदेश-वोटर लिस्ट से हटाए गए नाम सार्वजनिक करे चुनाव आयोग

sc order bihar sirबिहार में SIR विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पूछा कि अगर 22 लाख लोगों की मृत्यु हुई है तो बूथ स्तर पर इसका खुलासा क्यों नहीं किया गया है ? 65 लाख लोगों के नाम सुप्रीम कोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए। SC ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम नहीं चाहते कि नागरिकों का अधिकार राजनीतिक दलों पर निर्भर हो।

किश्तवाड़ में अब तक 40 लोगों की मौत

kishtwar updateजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। मचैल गांव के दुर्गा मंदिर जाने वाले लोग पानी की चपेट में आ गए थे। सेना और NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर में शामिल 9 फाइटर पायलट-ऑफिसर को वीर चक्र

operation sindoorवाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल जीतेन्द्र मिश्रा और डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश भारती समेत एयरफोर्स के 4 ऑफिसर को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से नवाजा गया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी और साहस दिखाने वाले आर्म्ड फोर्स के 86 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड देने का ऐलान किया गया। वायुसेना के 52 जवानों का वीरता पुरस्कार से सम्मान किया गया है। एयरफोर्स के 9 ऑफिसर को वीर चक्र मिला है। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले फाइटर पायलट भी शामिल हैं।

राजू अगासीमनी CG पर्यावरण संरक्षण मंडल के सचिव नियुक्त

publive-image

2.18 PM

प्रमोशन पॉलिसी मामले में HC ने सरकार से मांगी जानकारी 

[caption id="attachment_877147" align="alignnone" width="889"]MP Govt Promotion Policy Case MP Govt Promotion Policy Case[/caption]

मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों में अफसर-कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण के मामले में गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें राज्य सरकार ने अपना जवाब पेश किया। सरकार ने पुरानी और नई प्रमोशन पॉलिसी के वर्गवार आंकड़े पेश किए। इसमें राज्य सरकार ने दोनों के बीच का अंतर बताया है। हाईकोर्ट ने सरकार से आबादी और नौकरी में प्रतिनिधित्व की तुलनात्मक जानकारी मांगी है। अगली सुनवाई अब 9 सितंबर को होगी।

Advertisment

2.00 PM

जम्मू के किश्तवाड़ में फटे बादल

[caption id="attachment_877150" align="alignnone" width="889"]kishtwad -News kishtwad -News[/caption]

जम्मू के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बदल फटे हैं।इस घटना में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मौके पर राहत और बचाव टीम रवाना हो चुकी है। बदल फटने के बाद इलाके में बाढ़ आ गई है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से बादल फटने का संदेश मिलने के बाद, किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की है।

1.40 PM

बीजापुर में माटवाड़ा–कुटरू मार्ग पर नक्सली IED ब्लास्ट

[caption id="attachment_877148" align="alignnone" width="1080"]Bijapur IED Blast News Bijapur IED Blast News[/caption]

Advertisment

Bijapur IED Naxalite Blast : बीजापुर के माटवाड़ा-कुटरू रोड पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। जिसमें में एक DRG जवान घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जवान सर्च ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी रास्ते में धमाका हो गया।

घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल लाया जा रहा है। फिलहाल, घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

मानसून सत्र अखिलेश के PDA पर योगी का हमला

cm yogi up

यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सपा समेत दूसरे विपक्षी दलों को निशाने पर लिया. साथ ही अखिलेश यादव के PDA पर तंज कसा. सीएम योगी ने कहा 'कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह.

11.15 AM

सुप्रीम कोर्ट में स्ट्रे डॉग्स पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

[caption id="attachment_877076" align="alignnone" width="1080"]SC Stray Dogs News SC Stray Dogs News[/caption]

आवारा कुत्तों के केस में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। आपको बता दें तीन जजों की बैंच ने ये फैसला सुरक्षित रखा है। इस मामले में दिल्ली सरकार का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। दिल्ली-NCR में बेघर कुत्तों (Stray Dogs) को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज 14 अगस्त को सुप्रीम  कोर्ट की तीन जजों की विशेष पीठ ने सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कुत्तों के हमलों से बच्चे मर रहे हैं और नसबंदी के बावजूद काटने की घटनाएं नहीं रुक रही हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को जानवरों से नफरत नहीं है और न ही उन्हें मारने की बात हो रही है, बल्कि मकसद केवल उन्हें इंसानी आबादी से अलग रखना है ताकि लोगों, खासकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उनका कहना था कि लोग अब बच्चों को बाहर भेजने से डरते हैं, नियमों से समस्या का हल नहीं होगा और अदालत को इसमें हस्तक्षेप करना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक... 

11.00AM

15 अगस्त से 3 हजार में NHAI का वार्षिक पास

publive-image

भारत सरकार शुक्रवार 15 अगस्त से फास्टैग योजना में बदलाव के नियम लागू करने जा रही है। जी हां इसमें वार्षिक पास योजना 15 अगस्त से लागू हो जाएगी। जिसमें 3 हजार में NHAI का वार्षिक पास बनेगा। जिसमें एक साल में 200 टोल क्रॉसिंग पर टैक्स में 70% बचत का दावा किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक... 

10.30 AM

कर्नाटक में विधान परिषद में जनता दल सेक्युलर पार्टी के नेता

publive-image

Karnataka MLC Statment on Stray Dogs Supreme Court: बुधवार को कर्नाटक में विधान परिषद में जनता दल सेक्युलर पार्टी के नेता और MLC एसएल भोजेगौड़ा ने कहा कि उन्होंने करीब 2800 कुत्तों को मरवाया है। ऐसा बच्चों की सुरक्षा को देखते किया है। वह इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करने की मांग की है। जिसके अनुसार कर्नाटक भारत का पहला राज्य बने, जो सुप्रीम कोर्ट से कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर सके। उन्होंने कहा कि हमें भी जानवरों की चिंता है, लेकिन पशु प्रेमी एक और खतरा हैं।

9.50 AM

​सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सानिया से सगाई

https://twitter.com/BansalNews_/status/1955897263894503789

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (25) ने बुधवार को मुंबई में सानिया चंडोक से सगाई कर ली। सानिया मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती और गौरव घई की बेटी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेंदुलकर और घई-दोनों परिवारों ने सगाई को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की। पूरा प्रोग्राम काफी निजी रखा गया था और इसमें सिर्फ नजदीकी रिश्तेदार ही मौजूद थे।

अर्जुन एक फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं। IPL में वे मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं।

8.00 AM

हिमाचल प्रदेश में कुदरत कहर

publive-image

उत्तरकाशी के धराली गांव के बाद अब हिमाचल प्रदेश में कुदरत कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के किनौर जिले में ऋषि डोगरी घाटी में बादल फटने से अचानक होजिस लुंगपा नाले में बाढ़ आ गई। जिससे 4 लोग सतलुज नदी के दूसरी तरफ फंस गए हैं। बताया जा रहा है इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। हालांकि बाढ़ में सीपीडब्ल्यूडी का कैंप भी बहने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही ट्राइपीक्स ब्रिगेड की बचाव टीम रात के अंधेरे, तेज़ बहाव और मुश्किल रास्तों से होकर फंसे लोगों तक पहुंची है।

यह भी पढ़ें : Janmashtami 2025 Krishna Baby Name: जन्माष्टमी पर आने वाला है नन्हा मेहमान, रखें कृष्ण के नाम, ये रही लिस्ट

hindi news heavy rainfall Supreme Court order stray dog Himachal Pradesh cloudburst karnataka-mlc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें