Todays Latest News 14 August 2025: पढ़ें 14 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
11.15 AM
सुप्रीम कोर्ट में स्ट्रे डॉग्स पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
आवारा कुत्तों के केस में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। आपको बता दें तीन जजों की बैंच ने ये फैसला सुरक्षित रखा है। इस मामले में दिल्ली सरकार का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। दिल्ली-NCR में बेघर कुत्तों (Stray Dogs) को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की विशेष पीठ ने सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कुत्तों के हमलों से बच्चे मर रहे हैं और नसबंदी के बावजूद काटने की घटनाएं नहीं रुक रही हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को जानवरों से नफरत नहीं है और न ही उन्हें मारने की बात हो रही है, बल्कि मकसद केवल उन्हें इंसानी आबादी से अलग रखना है ताकि लोगों, खासकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उनका कहना था कि लोग अब बच्चों को बाहर भेजने से डरते हैं, नियमों से समस्या का हल नहीं होगा और अदालत को इसमें हस्तक्षेप करना होगा।
11.00AM
15 अगस्त से 3 हजार में NHAI का वार्षिक पास
भारत सरकार शुक्रवार 15 अगस्त से फास्टैग योजना में बदलाव के नियम लागू करने जा रही है। जी हां इसमें वार्षिक पास योजना 15 अगस्त से लागू हो जाएगी। जिसमें 3 हजार में NHAI का वार्षिक पास बनेगा। जिसमें एक साल में 200 टोल क्रॉसिंग पर टैक्स में 70% बचत का दावा किया जा रहा है।
10.30 AM
कर्नाटक में विधान परिषद में जनता दल सेक्युलर पार्टी के नेता
Karnataka MLC Statment on Stray Dogs Supreme Court: बुधवार को कर्नाटक में विधान परिषद में जनता दल सेक्युलर पार्टी के नेता और MLC एसएल भोजेगौड़ा ने कहा कि उन्होंने करीब 2800 कुत्तों को मरवाया है। ऐसा बच्चों की सुरक्षा को देखते किया है। वह इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करने की मांग की है। जिसके अनुसार कर्नाटक भारत का पहला राज्य बने, जो सुप्रीम कोर्ट से कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर सके। उन्होंने कहा कि हमें भी जानवरों की चिंता है, लेकिन पशु प्रेमी एक और खतरा हैं।
8.00 AM
हिमाचल प्रदेश में कुदरत कहर
उत्तरकाशी के धराली गांव के बाद अब हिमाचल प्रदेश में कुदरत कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के किनौर जिले में ऋषि डोगरी घाटी में बादल फटने से अचानक होजिस लुंगपा नाले में बाढ़ आ गई। जिससे 4 लोग सतलुज नदी के दूसरी तरफ फंस गए हैं। बताया जा रहा है इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। हालांकि बाढ़ में सीपीडब्ल्यूडी का कैंप भी बहने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही ट्राइपीक्स ब्रिगेड की बचाव टीम रात के अंधेरे, तेज़ बहाव और मुश्किल रास्तों से होकर फंसे लोगों तक पहुंची है।
यह भी पढ़ें : Janmashtami 2025 Krishna Baby Name: जन्माष्टमी पर आने वाला है नन्हा मेहमान, रखें कृष्ण के नाम, ये रही लिस्ट