Advertisment

Himachal Pradesh Cabinet Expansion: हो गया हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट का गठन ! इन मंत्रियों ने ली शपथ

आज रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार हो गया है ।

author-image
Bansal News
Himachal Pradesh Cabinet Expansion: हो गया हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट का गठन ! इन मंत्रियों ने ली शपथ

HP cabinet expansion News:  इस वक्त की बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश से सामने आ रही है जहां पर आज रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार हो गया है जिसमें इस गठन के दौरान में सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

Advertisment

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम सुक्खू ने दिलाई शपथ

आपको बताते चलें कि, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम सुक्खू ने रविवार को छह एमएलए को मुख्य संसदीय सचिव पद की शपथ दिलाई गई है जहां पर ये सभी विधायक मंत्री पद के थे लेकिन इन्हें मुख्य संसदीय सचिव पद पर एडजस्ट किया गया है।नए शामिल मंत्रियों में सोलन से विधायक धनीराम शांडिल, कांगड़ा जिले के जावली से चंदर कुमार, सिरमौर जिले के शिल्लाई से हर्षवर्धन चौहान और जनजातीय किन्नौर जिले से जगत सिंह नेगी शामिल हैं। इनके अलावा रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिली है जो क्रमश: जुब्बल-कोटखाई, कसुम्पटी और शिमला (ग्रामीण) से विधायक हैं।

कैबिनेट में 9 हुई मंत्रियों की संख्या

जिससे मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की कुल संख्या अब नौ हो गई है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने राजभवन में एक समारोह में नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाई। विधानसभा उपाध्यक्ष के पद के अलावा, तीन पद अब भी खाली हैं। राज्य मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 से अधिक नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 11 दिसंबर को शपथ ली थी।

himachal news himachal pradesh himachal pradesh news Himachal Pradesh News in Hindi cabinet expansion himachal pradesh election himachal pradesh sukhvinder singh sukhu cm of himachal pradesh himachal cabinet himachal cabinet expansion himachal cabinet expansion latest news himachal cabinet expansion news himachal congress crisis himachal pradesh cabinet himachal pradesh cabinet expansion himachal pradesh politics sukhvinder singh sukhu on cabinet expansion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें