Advertisment

Himachal Pradesh Assembly Election 2022 LIVE: खत्म हो गई मतदान की प्रक्रिया ! 8 दिसंबर को खुलेगें उम्मीदवारों के किस्मत के ताले, पढ़ें पूरी खबर

author-image
Bansal News
Himachal Pradesh Assembly Election 2022 LIVE: खत्म हो गई मतदान की प्रक्रिया ! 8 दिसंबर को खुलेगें उम्मीदवारों के किस्मत के ताले, पढ़ें पूरी खबर

शिमला। Himachal Pradesh Assembly Election 2022 LIVE हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। आपको बताते चले कि, हिमाचल प्रदेश में 11 बजे तक 11.82 फीसदी मतदान हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी वोट डाला है। मतदान से पहले चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम की जांच के लिए ‘मॉक मतदान’ भी किया। राज्य में 55 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं और 68 सीटों पर 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में 24 महिला प्रत्याशी भी हैं।

Advertisment

हिमाचल के ताशिगंग में 98.08 प्रतिशत वोटिंग हुई

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशिगंग में भी लोग वोट डालने के आ रहे हैं. कुल 52 वोटर में से 51 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल कर लिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक ताशिगंग में 98.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

3 बजे तक कांगड़ा में वोटिंग

कांगड़ा जिले में दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. जिले के कई बूथों पर वोटर्स की भीड़ है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

दोपहर एक बजे तक इतना मतदान

हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19% मतदान हो चुका है. सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Advertisment

बिलासपुर- 34.05%
चंबा- 28.35%
हमीरपुर- 35.86%
कांगड़ा- 35.50%
किन्नौर- 35%
कुल्लू- 43.33%
लाहौल स्पीति- 21.95%
मंडी- 41.17%
शिमला- 37.30%
सिरमौर- 41.89%
सोलन- 37.90%
ऊना- 39.93%

चुराह से105 वर्षीय मतदाता ने की वोटिंग

आपको बताते चलें कि, हिमाचल प्रदेश के चुराह विधानसभा क्षेत्र में 105 वर्षीय मतदाता नरो देवी ने वोट डाला, जहां पर बताते चलें कि, वह अपने मत का इस्तेमाल करने मतदान केंद्र पहुंची। इसके अलावा भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी परिवार समेत अपने मतों का प्रयोग किया है। जहां पर आज लोकतंत्र के महापर्व पर विजयपुर, हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार के साथ समृद्ध देवभूमि के लिए मतदान किया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के अपने सभी भाई, बहन, युवा साथियों और माताओं से अधिक से अधिक संख्‍या में मतदान कर प्रदेश में सुशासन प्रिय, विकासवादी सरकार चुनने की अपील की।

Advertisment

जानें कब होगी वोटिंग

हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह के 3 घंटे (8 से 11 बजे तक) में 18% वोटिंग हुई। मंडी जिले सबसे ज्यादा 21.92% और लाहौल स्पीति में सबसे कम 5% मतदान हुआ। वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि मतदान पर सर्दी और बर्फबारी का असर देखा जा रहा है। दोपहर तक मतदान का प्रतिशत निश्चित बढ़ेगा।

सीएम ठाकुर ने दिया मतदान

हिमाचल प्रदेश में राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया। उन्होंने कहा, "मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं। आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।"

Advertisment

जानें कहां- कितने है उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश के कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 28,54,945 परुष और 27,37,845 महिलाएं हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश गर्ग ने कहा कि मतदन के लिए पूरी तैयारी है। उन्होंने पीटीआई/भाषा से कहा, ‘‘मतदान कर्मियों की सभी 7,884 टीम अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयी हैं और मतदान कराने के लिए तैयार हैं। उनके साथ सुरक्षा बलों के कर्मी भी हैं। (विधानसभा चुनाव के लिए) करीब 50,000 मतदान कर्मियों और करीब 25,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।” चुनाव आयोग ने राज्य में कुल 7,884 मतदान केन्द्र बनाए हैं जिनमें राज्य के सुदूर इलाकों में स्थित तीन सहायत मतदान केन्द्र भी शमिल हैं।

शाम पांच बजे तक चलेगा

आज मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ है और शाम पांच बजे तक चलेगा। कुल मतदान केन्द्रों में से 789 संवेदनशील और 397 अति संवेदनशील श्रेणी में हैं। चुनाव आयोग ने 15,256 फुट की ऊंचाई पर लाहौल-स्पिति के ताशिगांग, काजा इलाके में सबसे ऊंची जगह पर मतदान केन्द्र बनाया है जहां 52 मतदाता पंजीकृत हैं। राज्य में 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था

जानें खबर की अपडेट

-हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर ज़िले के नादौन विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है। तस्वीरें मतदान केंद्र संख्या 04 से हैं।

  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए मतदान शुरू हुए। तस्वीरें शिमला के मतदान केंद्र नंबर 63/87 छोटा शिमला की हैं। एक स्थानीय ने कहा, "सभी को इसे एक ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए क्योंकि आज की पीढ़ी सोचती है कि वोटिंग क्यों करें। अगर एक अच्छी सरकार आएगी तो सबके लिए अच्छा होगा।

  • पहले घंटे में कितना हुआ मतदान

-हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 4.36% वोटिंग हुई है. शिमला में 4.36%, कांगड़ा में 3.76%, सोलन में 4.90%, चंबा में 2.64%, हमीरपुर में 5.61%, सिरमौर में 4.89%. कुल्लू में 3.74%, लाहौल स्पीति में 1.56%, ऊना में 4.23%, किन्नौर में 2.50%, मंडी में 6.24% और बिलासपुर में 2.35% वोटिंग हुई है.

-हिमाचल प्रदेश के शिमला में मतदान केंद्र नंबर 63/87 छोटा शिमला पर हिमाचल के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मतदान किया। उन्होंने कहा, "भाजपा रिवाज बदल रही है। भाजपा भारी बहुमत से आएगी और दोबारा सरकार बनाएगी।"

-हिमाचल प्रदेश: राज्य की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर के मतदान केंद्र संख्या 83-84 पर मतदान किया। उन्होंने मतदान से पहले शिमला के रामपुर में शनि मंदिर में दर्शन किए।

Image

- हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। तस्वीरें मतदान केंद्र संख्या 7 से हैं।

  • हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 5.02% मतदान हुआ। लाहौल और स्पीति में 1.56% और सिरमौर में 6.26% मतदान हुआ।

देखें वीडियों

Congress bjp narendra modi himachal pradesh assembly elections jai ram thakur Himachal Pradesh Assembly Elections 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें