हाइलाइट्स
-
कांग्रेस के 6 विधायकों पर बीजेपी की नजर
-
कांग्रेस पर मंडरा रहा सरकार गिरने का खतरा
-
9 निर्दलीय और 6 बीजेपी विधायक पंचकूला पहुंचे
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद से चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के 6 विधायक हरियाणा के पंचकूला पहुंचे हैं. इन सभी विधायकों पर चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने इन विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका दायर की थी. अब इसपर विधानसभा स्पीकर ने भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज, पूर्व CM वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य ने दिया इस्तीफा
बीजेपी के पक्ष में की वोटिंग
राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग करने वाले कांग्रेस के सभी 6 विधायकों ने होटल में रात गुजारी. इसके बाद सुबह सभी विधायक हेलीकॉप्टर से हरियाणा के पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम पहुंचे. कांग्रेस इन विधायकों को बीजेपी के संपर्क में नहीं आने देना चाहती है. वहीं ये सभी 6 विधायक सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से नाराज हैं. इनकी मांग सीएम सुक्खू को हटाने की है.
सुक्खू ने बीजेपी पर लगाया किडनैप का आरोप
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी के विधायकों का अपहरण किया गया है. वहीं पंचकूला पहुंचे इन विधायकों का कहना था कि वे घूमने आए हैं. हमारा अपहरण नहीं हुआ है. कांग्रेस विधायकों के अलावा 3 निर्दलीय विधायक भी पंचकूला पहुंचे हुए हैं.
सरकार गिराने की कोसिस में बीजेपी
पूर्व CM जयराम ठाकुर की अगुआई में बीजेपी विधायक दल ने गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की. गवर्नर से बीजेपी ने सरकार का फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की. बता दें हिमाचल प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं. वहीं बहुमत का आंकड़ा 35 है. क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 विधायकों को हटा दिया जाए तो कांग्रेस के पास केवल 34 विधायक रह जाएंगे. बीजेपी के पास 25 विधायक हैं. वहीं 3 निर्दलीय विधायक भी बीजेपी के पक्ष में वोट कर चुके हैं.