Advertisment

Himachal Minister Vikramaditya Singh :प्रदेश सरकार में सबसे युवा मंत्री ने संभाला कार्यभार ! दिया आलाकमान को धन्यवाद

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की नई कैबिनेट का गठन जहां पर हो गया है वहीं पर शिमला में हि.प्र. मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर विक्रमादित्य सिंह ने खुशी जाहिर की है।

author-image
Bansal News
Himachal Minister Vikramaditya Singh :प्रदेश सरकार में सबसे युवा मंत्री ने संभाला कार्यभार ! दिया आलाकमान को धन्यवाद

Himachal Minister Vikramaditya Singh : हिमाचल प्रदेश में जहां पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की नई कैबिनेट का गठन जहां पर हो गया है वहीं पर शिमला में हि.प्र. मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर विक्रमादित्य सिंह ने खुशी जाहिर की है।

Advertisment

शिमला की जनता को दिया धन्यवाद

आपको बताते चलें कि, हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि,  मैं शिमला के सभी जनता को मैं धन्यवाद करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में नई जिम्मेदारी के साथ हम इलाके का दौरा करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और अपना पूरा योगदान लोगों की आवाज उठाने में देंगे।

कांग्रेस आलाकमान ने जताया भरोसा

यहां पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि, 32 की उम्र में मुझे प्रदेश सरकार में सबसे युवा विधायक के साथ ही कैबिनेट मंत्री का जो दर्जा दिया गया है उसके लिए मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी,सोनिया जी,राहुल जी, प्रियंका जी आदि का धन्यवाद करता हूं।

himachal pradesh himachal pradesh news Vikramaditya Singh himachal election himachal pradesh elections himachal pradesh election news himachal election 2022 himachal elections 2022 himachal pradesh chief minister Election in Himachal himachal pradesh cabinet expansion himachal pradesh election updates vikramaditya singh himachal pradesh vikramaditya singh lallantop vikramaditya singh lallantop interview vikramaditya singh mla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें