Himachal Election 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 20 अक्टूबर शाम को जारी कर दी। जिसकी पहली सूची में 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए थे।
जानें उन 17 उम्मीदवारों के नाम
आपको बताते चलें कि, कांग्रेस की दूसरी सूची में 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल रहे जिनमें शिमला से हरीश जनार्थ, बिलासपुर से भूम्बेर ठाकुर, धरमपुर से चंद्रशेखर और नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा को टिकट दिया गया है। वही आपको बताते चले कि, 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में विक्रमादित्य सिंह को उनकी मौजूदा सीट शिमला ग्रामीण से एक बार फिर टिकट दिया गया है. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी अब तक कुल 63 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
12 नवंबर को होने वाले है चुनाव
आपको बताते चलें कि, हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जहां पर वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। बता दें कि, इस समय बीजेपी के 43 विधायक और कांग्रेस के 22 एमएलए हैं. दो निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक सदस्य है।