/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-08T100351.538.webp)
Himachal Pradesh Accident Update: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं इलाके में हुए भीषण बस हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। वहीं, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है।
हादसा उस वक्त हुआ जब HP 69-5761 नंबर की बस पर अचानक मलबा गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
घायल बच्चों की जानकारी
आरुषि, पुत्री राज कुमार, निवासी फ़गोग, उम्र लगभग 10 वर्ष, शौर्य, पुत्र राज कुमार, निवासी फ़गोग, उम्र लगभग 8 वर्ष, दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें : Ticket Booking New Rule: अब बिना चार्ज कन्फर्म रेल टिकट की तारीख बदल सकेंगे यात्री, जानें कबसे शुरू होगी यह सुविधा
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की सूची
- रजनीश कुमार, पुत्र मेहर सिंह, निवासी बरड, तहसील झंडुता, बिलासपुर (36 वर्ष)
- शरीफ खान, पुत्र दिलाराम, निवासी मलंग, तहसील झंडुता, बिलासपुर (25 वर्ष)
- चुन्नीलाल, पुत्र अमर सिंह, निवासी सुन्हानी, तहसील झंडुता, बिलासपुर (46 वर्ष)
- राजीव कुमार उर्फ सोनू, पुत्र धर्म सिंह, निवासी कत्यूर, तहसील घुमारवीं, बिलासपुर (40 वर्ष)
- कृष्ण लाल, पुत्र रतन सिंह, निवासी थापना नोरली, तहसील श्री नैना देवी जी, बिलासपुर (30 वर्ष)
- नरेंद्र शर्मा, पुत्र चिरंजी लाल, निवासी छत, तहसील घुमारवीं, बिलासपुर (52 वर्ष)
- बख्शी राम, पुत्र गोडका राम, निवासी भल्लू, तहसील झंडुता, बिलासपुर (42 वर्ष)
- नक्श, पुत्र विपिन कुमार, निवासी बड़ोग, तहसील झंडुता, बिलासपुर (7 वर्ष)
- प्रवीण कुमार, पुत्र कृष्ण चंद्र, निवासी डोहग, तहसील झंडुता, बिलासपुर (40 वर्ष)
- अंजना देवी, पत्नी विपिन कुमार, निवासी फगोग, तहसील झंडुता, बिलासपुर (40 वर्ष)
- आरव, पुत्र विपिन कुमार, निवासी फगोग, तहसील झंडुता, बिलासपुर (4 वर्ष)
- कांता देवी, पत्नी अमर सिंह, निवासी सयंता, तहसील घुमारवीं, बिलासपुर (51 वर्ष)
- विमला देवी, पत्नी संजीव कुमार, निवासी पुन्दड़ मैड़, तहसील बड़सर, हमीरपुर (33 वर्ष)
- कमलेश, पत्नी राजकुमार, निवासी फगोग, तहसील झंडुता, बिलासपुर (36 वर्ष)
- संजीव कुमार, पुत्र बलबीर, निवासी पुन्दड़, तहसील मैड, हमीरपुर (35 वर्ष)
यह हादसा हिमाचल प्रदेश के लिए एक बड़ी त्रासदी बन गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें