Himachal Budget 2023 LIVE: देश के राज्य हिमाचल प्रदेश में आज 2023-24 का बजट मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पेश किया है। जिसमें सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की है। बताते चलें कि, 11 बजे शुरु सदन की कार्रवाई हुई है।
जानिए बजट की घोषणाएं
- जनजातीय क्षेत्रों में मनरेगा दिहाड़ी मौजूदा 266 रुपये से 294 रुपये करने की घोषणा. 9 लाख मनरेगा मजदूरों को इससे लाभ मिलेगा. इससे 100 करोड़ का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार वहन करेगी.
- छोटे व्यापारियों को कम ब्याज पर मिलेगी लोन की सुविधामनरेगा की दिहाड़ी को 212 रुपये बढ़ाकर 240 रुपये करने की घोषणा.
- किसानों और मछुवारों को मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- ई-ट्रक की खरीद के लिए 50 लाख की सब्सिडी मिलेगी.
- चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 50% का अनुदान देने का सीएम ने ऐलान किया.
- 1500 डीजल बसों को ई-बसों में बदलने का ऐलान, 75 ई-बसें और 50 ई-टैक्सियों का संचालन हो रहा है।
- सभी जिले 1 साल के अंदर हैलीपॉड से जोड़ दिए जाएंगे.
- कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान. इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का होगा निर्माण. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाए जाएंगे. वॉटर स्पोर्ट्स, Ice स्क्रैटिंग, यॉर्ट आदि बनाए जाएंगे।
- हर अस्पताल में कैंसर के लिए पैट स्कैन मशीन लगेगी.
- गर्भवती महिलाओं को इंसुलिन पंप उपलब्ध करवाए जायेंगे.
- 10 हजार मेधावी स्टूडेंट्स को टैबलेट देने का ऐलान
- https://twitter.com/i/status/1636620858826563584