Advertisment

Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल में खराब बस के कारण लगा जाम, फंसे अनुराग ठाकुर आए धक्का लगाने, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल में खराब बस के कारण लगा जाम, फंसे अनुराग ठाकुर आए धक्का लगाने, देखें वीडियो

Anurag Thakur: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार को लेकर सभी पार्टियां खूब मेहनत कर रही है। जिसमें बीजेपी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यही वजह है कि बीजेपी के कई शीर्ष नेता लगातार हिमाचल में चुनाव प्रचार कर रहे है। इसी बीच भाजपा के बड़े नेता और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) मंगलवार शाम को हिमाचल प्रदेश की सड़क पर एक खराब बस में धक्का लगाते दिखाई दिए।

Advertisment

दरअसल, बता दें कि हिमाचल में जिस रास्ते से केंद्रीय मंत्री का काफिला जा रहा था तभी उस रास्ते पर एक बस खराब हो गई। जिस वजह से उस सड़क पर जाम लग गया। फिर क्या था अनुराग ठाकुर खुद ही कार से नीचे उतर आए और बस में धक्का लगा रहे लोगों के साथ मिल जाम खुलवाने में मदद करने लगे। इससे बस तत्काल ही बीच सड़क से एकतरफ हो गई और ट्रैफिक जाम खुल गया।  देखें वीडियो...

https://twitter.com/ANI/status/1589996965554966535?s=20&t=_3JLtd-GzLfYG_BUDDZrRw

ANI के मुताबिक, यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) जिले का है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जिले में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। बता दें कि अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के ही रहने वाले हैं। वह बिलासपुर के करीब हमीरपुर (Hamirpur) जिले से ही सांसद हैं। अनुराग ठाकुर  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल है।

Advertisment
bilaspur Viral Video himachal news himachal pradesh news anurag thakur अनुराग ठाकुर himachal pradesh assembly election 2022 anurag thakur video himachal assembly election 2022 Anurag Thakur Viral Video Hamirpur अनुराग ठाकुर बस वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें