Hike in Gas-Cylinder Price: दिसंबर के पहले दिन ग्राहकों को महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1796.50 रुपये का हो गया है। इससे पहले 16 नवंबर को इसकी कीमत में कटौती की गई थी और 1775.50 रुपये का हो गया था।
हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 19 किलो का सिलेंडर महंगा होने से बाहर खाने वालों के ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। इस सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई करते हैं।
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ऐसे समय बढ़ोतरी की गई है जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोट डाले जा चुके हैं और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
नहीं बदला घरेलू सिलेंडर का दाम
महीने की 1 तारीख को सामने आए एलपीजी सिलेंडर के रेट के इस बदलाव में सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर के रेट बढ़े हैं। 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया गया है। आम उपभोक्ताओं को जहां राहत की सांस मिली है। वहीं कमर्शियल उपभोक्ताओं के खर्चे में इजाफा हो गया है।
हालांकि, भाव बढ़ने का यह असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ने वाला है। गैस सिलेंडर का रेट बढ़ जाने की वजह से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य जगहों पर खाने पीने के समान के भाव में बढ़ोत्तरी हो जाएगी, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर होगा।
कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा होने से क्या असर होगा
कमर्शियल गैस के महंगा होने का असर असर खाने-पीने की इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट कारोबार पर ज्यादा दिखेगा. आम जनता के लिए बाहर खाना-पीना और महंगा होने वाला है और उनकी आउटिंग पर होने वाला बजट महंगा होगा.
यह भी पढ़ें
Sam Bahadur Movie Review: लीजेंड्री शख्स की कहानी में जोश कम आया नजर, जानें कैसा है फिल्म का रिव्यू
MP-CG Exit Polls: पोल में कौन-कितना सटीक, कर्नाटक चुनाव में इतने प्रतिशत रहा था एक्यूरेसी रेट
UKMSSB Recruitment 2023: उत्तराखंड मेडिकल चयन बोर्ड ने 1,455 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Travel Destinations of India: विदेशियों के भी फेवरेट हैं भारत के ये 4 शहर, रहना और घूमना भी है सस्ता
Search Terms: Hike in Gas Cylinder Price, Domestic Gas , Commercial Gas, Hike In Prices, Hole in Pocket, Common Man, Bansal News