Advertisment

Hijab row : हिजाब पर संग्राम जारी ,कर्नाटक में हिजाब पहनकर आने पर 58 छात्राएं निलंबित

Hijab row : हिजाब पर संग्राम जारी ,कर्नाटक में हिजाब पहनकर आने पर 58 छात्राएं निलंबित Hijab row: Fight on hijab continues, 58 girl students suspended for wearing hijab in Karnataka SM

author-image
Bansal News
Hijab row : हिजाब पर संग्राम जारी ,कर्नाटक में हिजाब पहनकर आने पर 58 छात्राएं निलंबित

बेंगलुरु। कर्नाटक के कई हिस्सों में शनिवार को छात्राएं अपने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनकर आईं, लेकिन उन्हें अदालत के आदेश का हवाला देकर प्रवेश नहीं करने दिया गया। शिवमोगा जिले के शिरलाकोप्पा में शुक्रवार को प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करने और हिजाब हटाने से मना करने पर 58 छात्राओं को निलंबित कर दिया गया। एक छात्रा ने संवाददाताओं को बताया कि निलंबित की गई छात्राओं को कॉलेज नहीं आने को कहा गया है। शनिवार को भी छात्राएं कॉलेज आईं, हिजाब पहनने के समर्थन में नारे लगाए, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। छात्राओं ने कहा, “हम यहां पहुंचे लेकिन प्राचार्य ने हमसे कहा कि हमें निलंबित कर दिया गया है और हमें कॉलेज आने की जरूरत नहीं है। पुलिस ने भी हमसे कॉलेज नहीं आने को कहा था, फिर भी हम आए। आज किसी ने हमसे बात नहीं की।” दावणगेरे जिले के हरिहर में स्थित एसजेवीपी कॉलेज में लड़कियों को हिजाब पहनकर प्रवेश नहीं दिया गया।

Advertisment

प्राचार्य हमारी बात नहीं सुन रहीं

इस पर छात्राओं ने कहा कि वह हिजाब उतारकर भीतर नहीं जाएंगी और यह उनके लिए शिक्षा के जितना ही महत्वपूर्ण है और वह अपने अधिकार को नहीं छोड़ सकतीं। बेलगावी जिले के विजय पैरामेडिकल कॉलेज में छात्राओं ने संवाददाताओं को बताया कि हिजाब मुद्दे के कारण संस्थान ने अनिश्चितकाल के लिए अवकाश की घोषणा कर दी है। एक छात्रा ने कहा, “हम हिजाब के बिना नहीं बैठेंगे। कॉलेज को यह समझ में आना चाहिए कि इससे हमारी शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ता है। प्राचार्य हमारी बात नहीं सुन रहीं।”

कॉलेज के मैदान पर विरोध प्रदर्शन किया

बल्लारी के सरला देवी कॉलेज और कोप्पल जिले के गंगावती में सरकारी कॉलेज में भी इसी प्रकार की स्थिति देखने को मिली। रामनगर जिले के कुदुर गांव में कुछ छात्राओं को जब कक्षा के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई, तो उन्होंने कॉलेज के मैदान पर विरोध प्रदर्शन किया।

hijab controversy karnataka college hijab karnataka hijab controversy karnataka hijab in classrooms karnataka students hijab protest news karnataka students protest hijab karnataka students protest today hijab protest against hijab wearing students in karnataka hijab hijab row karnataka hijab news karnataka hijab row colleges reopen amid hijab row hijab protest in karnataka karnataka hijab row latest news updates protest at colleges over hijab
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें