भोपाल। एमपी में स्कूलों में Hijab In MP School हिजाब को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि स्कूलों में हो केवल ड्रेस कोड लागू हो। हिज़ाब स्कूल ड्रेस का हिस्सा नहीं है। इसके विभाग द्वारा स्कूलों का परीक्षण किया जाएगा।
उनके इस बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पलटवार करते हुए अपना बयान दिया है। उनके हिसाब से प्रदेश में हिजाब पर प्रतिबंध लगता है तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उनके अनुसार अब अति अब सहन नहीं की जाएगी। मसूद के अनुसार 70 साल में आज तक हिजाब से दिक्कत नहीं आई तो फिर आज क्यों हिजाब को लेकर विवाद हो रहा है। ये देश नारियों के सम्मान करने वाला देश है। कई महिला फ्रीडम फाइटर ने हिजाब में रहकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है। ये देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा।